Mohammed Shami comeback in Cricket: भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी करीब 1 साल बाद प्रतिस्पर्धी क्रिकेट के लिए मैदान में उतर चुके हैं। पिछले एक साल से फिटनेस समस्या और चोट के चलते मोहम्मद शमी लगातार बाहर चल रहे थे। फैंस उनकी वापसी का काफी समय से इंतजार कर रहे हैं। आखिरकार टीम इंडिया के इस स्टार तेज गेंदबाज ने इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी के लिए अपना पहला कदम बढ़ा दिया है।
पिछले साल 19 नवंबर को आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल मैच में मोहम्मद शमी आखिरी बार क्रिकेट मैच खेले। इसके बाद से ही वो लगातार चोटिल चल रहे थे। पिछले कुछ समय से शमी की वापसी की काफी चर्चा हो रही थी, लेकिन फिर भी फिटनेस की वजह से वापसी नहीं कर पा रहे थे। आखिरकार 360 दिन के बाद उन्होंने कमबैक तो किया, लेकिन उनकी गेंदबाजी में वैसा पैनापन नजर नहीं आया, जिसके लिए उन्हें जाना जाता है।
मोहम्मद शमी वापसी पर नहीं दिखा सके दम
टीम इंडिया के इस दिग्गज तेज गेंदबाज को रणजी ट्रॉफी के एलीट ग्रुप मैच में बंगाल के लिए खेलने का मौका मिला। यहां वो मध्यप्रदेश के खिलाफ मैच में खेलने उतरे और 10 ओवर की गेंदबाजी में उन्होंने 34 रन खर्च किए, लेकिन कोई सफलता हाथ नहीं लगी। वो वापसी के बाद अपनी पहले फिटनेस टेस्ट में फॉर्म नहीं दिखा सके। शमी को इस मैच में शुरू के 3 ओवर में ही 16 रन खाने पड़े। लेकिन इसके बाद अगले 6 ओवर में उन्होंने कुछ स्विंग का नजारा पेश किया और 18 रन खर्च किए। हालांकि उन्हें कोई विकेट नहीं मिल सका।
360 दिन बाद क्रिकेट मैच खेलने उतरे मोहम्मद शमी
भारतीय क्रिकेट टीम के ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए मोहम्मद शमी का चयन होना माना जा रहा था, लेकिन यहां पर उन्हें मौका नहीं मिल सका। अब शमी के लिए रणजी के रण में खुद को साबित करना होगा। यहां उन्हें ना सिर्फ अपनी फिटनेस टेस्ट को पास करना होगा, बल्कि फॉर्म भी दिखानी होगी। इस वक्त फैंस की नजरें शमी पर टिकी हैं। ऐसे में वो किस तरह का प्रदर्शन करते हैं, ये देखना दिलचस्प होगा। उन्हें वनडे वर्ल्ड कप 2023 में टखने की चोट के चलते बाहर होना पड़ा था।