बांग्लादेश दौरे पर वनडे सीरीज से पहले भारतीय टीम (Indian Cricket Team) को बड़ा झटका लगा है। टीम के दिग्गज तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) इंजरी की वजह से इस सीरीज से बाहर हो गए हैं। बीसीसीआई के सूत्रों के मुताबिक शमी को हाथ में चोट लगी है और इसी वजह से अब वो वनडे सीरीज में नहीं खेल पाएंगे और टीम के लिए ये बड़ा झटका है।
मोहम्मद शमी की अगर बात करें तो टी20 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल के बाद से ही उन्होंने एक भी मुकाबला नहीं खेला है। न्यूजीलैंड दौरे के लिए उन्हें टीम में शामिल नहीं किया गया था और उन्हें ब्रेक दिया गया था। उन्हें बांग्लादेश टूर के लिए टीम में जगह मिली थी लेकिन अब वो इस दौरे से भी बाहर हो गए हैं।
मोहम्मद शमी एनसीए में जाकर रिहैबिलिटेशन प्रक्रिया शुरू करेंगे
शमी को ट्रेनिंग के दौरान चोट लग गई। पीटीआई से बातचीत में बीसीसीआई से जुड़े एक सोर्स ने कहा,
मोहम्मद शमी ने ऑस्ट्रेलिया में टी20 वर्ल्ड कप के बाद ट्रेनिंग करनी शुरू की थी लेकिन उनके हाथ में चोट लग गई। उन्हें एनसीए में रिपोर्ट करने के लिए कहा गया है और वो 1 दिसंबर को टीम के साथ बांग्लादेश टूर के लिए रवाना नहीं हुए।
मोहम्मद शमी की इंजरी कितनी गहरी है इसका पता अभी तक नहीं चल पाया है लेकिन माना जा रहा है कि वो टेस्ट सीरीज से भी बाहर हो सकते हैं। उन्होंने अभी तक 60 टेस्ट मैचों में 216 विकेट लिए हैं। सोर्स ने आगे कहा,
तीन वनडे मैचों से शमी का बाहर होना एक बड़ा फैक्टर है लेकिन सबसे बड़ी चिंता की बात ये है कि वो टेस्ट मैचों में शायद ना खेल पाएं। जसप्रीत बुमराह की अनुपस्थिति में वो टीम के लिए मेन गेंदबाज की भूमिका निभाने वाले थे लेकिन उनके बाहर से टीम को बड़ा झटका लगा है।