मोहम्मद शमी ने एम एस धोनी को किया याद, कहा हम उन्हें काफी मिस करते हैं

एम एस धोनी
एम एस धोनी

भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने पूर्व कप्तान एम एस धोनी को याद करते हुए कहा कि खिलाड़ी उन्हें काफी मिस कर रहे हैं। शमी ने बताया कि किस तरह से एम एस धोनी सबके साथ बैठकर खाना खाते थे और देर रात तक सबसे बात किया करते थे। शमी ने ये भी बताया कि किस तरह से धोनी खिलाड़ियों को गाइड करते हैं।

ये भी पढ़ें: सुरेश रैना ने चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलने को लेकर दी प्रतिक्रिया

मोहम्मद शमी ने कहा कि मैंने आईपीएल को छोड़कर हर फॉर्मेट में धोनी की कप्तानी में खेला है। जहां तक खिलाड़ियों को गाइड करने की बात है, तो वो हमेशा ही अपने साथी खिलाड़ियों को इस तरह से समझाते हैं कि ऐसा लगेगा ही नहीं कि वो एम एस धोनी हैं। शमी ने आगे कहा कि एम एस धोनी काफी बड़े खिलाड़ी हैं। उनके साथ मेरी काफी यादें जुड़ी हुई हैं। अब भी हम सोचते हैं कि माही भाई आएंगे और फिर खेलने में उतना ही मजा आएगा।

ये भी पढ़ें: जो रूट वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट मैच से हो सकते हैं बाहर

शमी ने कहा कि एक चीज जो मुझे एम एस धोनी के बारे में पसंद है, वो ये है कि वो सबके साथ बैठकर डिनर करना पसंद करते थे। उनके साथ हमेशा दो या चार लोग होते थे। हम लोग देर रात तक बातें किया करते थे और ये चीजें हम सब काफी मिस करते हैं।

एम एस धोनी ने 2019 वर्ल्ड कप के बाद से कोई मैच नहीं खेला है

गौरतलब है कि एम एस धोनी ने 2019 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल के बाद से ही कोई भी मैच नहीं खेला है। धोनी तब से लेकर अभी तक क्रिकेट से दूर हैं। उन्होंने भारतीय टीम में चयन के लिए खुद को उपलब्ध भी नहीं रखा। ऐसे में सब यही कयास लगाने लगे कि क्या एम एस धोनी अब संन्यास ले लेंगे, हालांकि अभी तक उन्होंने इसका ऐलान नहीं किया है।

ये भी पढ़ें: विराट कोहली और रोहित शर्मा की जोड़ी को लेकर कुमार संगकारा का बड़ा बयान

समय-समय पर उनके संन्यास की अफवाहें उठती रहती हैं लेकिन उसका खंडन कर दिया जाता है। हाल ही में उनकी पत्नी साक्षी ने भी धोनी के संन्यास की खबरों को महज अफवाह बताया था। वहीं संभावना जताई जा रही थी कि एम एस धोनी आईपीएल में जबरदस्त प्रदर्शन करके भारतीय टीम में वापसी कर सकते हैं लेकिन कोरोना वायरस के कारण आईपीएल को स्थगित करना पड़ा। अब देखने वाली बात ये रहती है कि धोनी का आगे का प्लान क्या रहता है।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता