Mohammed Shami set to play for Bengal in Ranji Trophy 2024-25: लगभग एक साल से चोट के कारण टीम इंडिया से बाहर चल रहे तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की वापसी का ऐलान हो गया है। शमी रणजी ट्रॉफी 2024-25 में बंगाल के लिए 13 नवंबर से मध्य प्रदेश के खिलाफ होने वाले मैच में हिस्सा लेंगे। उनके पहले भी अपनी घरेलू टीम के लिए खेलने की खबरें थीं लेकिन तब आधिकारिक रूप से कुछ भी ऐलान नहीं हो पाया था लेकिन इस बार बंगाल की तफ से खुद यह घोषणा की गई है। इसका साफ़ मतलब है कि अब शमी अपनी रिकवरी प्रक्रिया पूरी कर चुके हैं और अब मैदान में जलवा दिखाएंगे।
मोहम्मद शमी ने प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में अपना आखिरी मैच पिछले साल 2023 वनडे वर्ल्ड कप में खेला था। इसी टूर्नामेंट के दौरान शमी चोटिल हो गए थे लेकिन वह आखिरी तक खेलते रहे। परिणामस्वरूप उनकी चोट काफी गंभीर हो गई और इसी वजह से उन्हें साल की शुरुआत में अपनी सर्जरी करवानी पड़ी थी। सर्जरी के बाद रिकवरी के दौरान शमी के घुटनों में सूजन और फिर साइड स्ट्रेन की समस्या हो गई। हालांकि, इस तेज गेंदबाज ने हार नहीं मानी और कड़ी मेहनत के बाद अब एक बार फिर से मैदान में वापस आने को तैयार है।
बंगाल क्रिकेट ने दी मोहम्मद शमी की वापसी की जानकारी
बंगाल क्रिकेट संघ के सचिव नरेश ओझा ने बयान में कहा,
"भारतीय क्रिकेट और बंगाल की रणजी ट्रॉफी टीम को बढ़ावा देने के लिए स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी बुधवार से इंदौर में शुरू होने वाले रणजी ट्रॉफी एलीट ग्रुप सी मैच में बंगाल के लिए प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी करेंगे। पिछले साल नवंबर में अहमदाबाद में भारत के वनडे वर्ल्ड कप फाइनल के बाद से प्रतिस्पर्धी एक्शन से बाहर चल रहे शमी मध्य प्रदेश के खिलाफ बंगाल के तेज गेंदबाजी आक्रमण की अगुआई करेंगे। शमी के बंगाल की टीम में शामिल होने से न सिर्फ मनोबल बढ़ेगा बल्कि पूरी टीम का मनोबल भी बढ़ेगा जिसका लक्ष्य रणजी ट्रॉफी के अगले दौर में जगह बनाना है। बंगाल इस समय चार मैचों में आठ अंक लेकर अंक तालिका में पांचवें स्थान पर है और उसने कर्नाटक के खिलाफ पिछले मैच में तीन महत्वपूर्ण अंक हासिल किए।"
शमी की वापसी पर सभी की नजर रहने वाली है। टीम इंडिया भी चाहेगी कि शमी बिना किसी परेशानी के मध्य प्रदेश के खिलाफ गेंदबाजी करें ताकि उनकी फिटनेस को लेकर कोई चिंता न हो और अगर सब ठीक रहे तो उन्हें ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भी खिलाया जा सके, जिसकी शुरुआत 22 नवंबर से हो रही है। भारत को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलिया में पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। अगर शमी फिट हो जाते हैं तो फिर टीम इंडिया का गेंदबाजी आक्रमण काफी संतुलित हो जाएगा।