Mohammed Shami in Bengal squad: रणजी ट्रॉफी 2024-25 का पहला चरण समाप्त हो गया और इसके पांचवें राउंड में तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी का भी जलवा देखने को मिला, जिन्होंने लगभग एक साल बाद प्रतिस्पर्धी क्रिकेट खेला। उन्होंने बंगाल के लिए मध्य प्रदेश के खिलाफ मैच में हिस्सा लिया और दोनों पारियों को मिलाकर कुल 7 विकेट झटके। माना जा रहा था कि शमी को ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए बुलावा आ सकता है लेकिन अभी शायद चयनकर्ता उन्हें अभ्यास का और मौका देना चाहते हैं। इसी वजह से यह तेज गेंदबाज अब ऑस्ट्रेलिया रवाना होने से पहले सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के आगामी सीजन में हिस्सा लेते हुए दिखाई देगा।
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में खेलेंगे मोहम्मद शमी
मोहम्मद शमी की वापसी पर सभी की नजर थी और उन्होंने रणजी ट्रॉफी के पांचवें राउंड में हिस्सा लिया। मुकाबले के बाद शमी को किसी तरह की दिक्कत महसूस नहीं हुई, इसी वजह से कई क्रिकेट एक्सपर्ट्स और फैंस भी चाहते थे कि शमी को जल्द से जल्द ऑस्ट्रेलिया भेजा जाए लेकिन अब वह 23 नवंबर से शुरू होने वाले टी20 टूर्नामेंट सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में नजर आएंगे। अगर शमी ने सैयद मुश्ताक अली के मैचों में बिना किसी परेशानी के गेंदबाजी की तो फिर संभावना है कि उन्हें ऑस्ट्रेलिया टूर पर मौका मिल सकता है।
दाएं हाथ के तेज गेंदबाज को भले ही ऑस्ट्रेलिया में खेली जाने वाली पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के स्क्वाड में जगह ना मिली हो लेकिन उनके बचपन के कोच मोहम्मद बदरुद्दीन को उम्मीद है कि उनका शिष्य सीरीज में जरूर किसी न किसी समय हिस्सा बनेगा। इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए उन्होंने कहा कि वह एडिलेड (दूसरा) टेस्ट के बाद भारतीय टीम से जुड़ेगा। अब जब वह वापस आ गया है, अपनी फिटनेस साबित कर रहा है, विकेट ले रहा है, तो वह दौरे के दूसरे भाग में टीम के लिए महत्वपूर्ण होगा।
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 के लिए बंगाल का स्क्वाड
सुदीप कुमार घरामी (कप्तान), मोहम्मद शमी, अभिषेक पोरेल, सुदीप चैटर्जी, शाहबाज अहमद, करन लाल, रित्तिक चैटर्जी, ऋत्विक रॉय चौधरी, शाकिर हबीब गांधी, रणजोत सिंह खैरा, प्रयास राय बर्मन, अगनिव पान, प्रदीप्ता प्रमानिक, सक्षम चौधरी, ईशान पोरेल, मोहम्मद कैफ, सूरज सिंधु जायसवाल, सायन घोष, कनिष्क सेठ, सौम्यदीप मंडल