Mohammed Shami slams Sanjay Manjrekar: भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी फिर से मैदान में लौट आए हैं। टीम इंडिया का ये घातक गेंदबाज ना सिर्फ अपनी गेंदबाजी से बल्लेबाजों का शिकार करता है, बल्कि अपने बेबाक बयान के लिए भी चर्चा में रहता है। वापसी के बाद उनका पहला शिकार भारत के पूर्व क्रिकेटर रहे संजय मांजरेकर बने हैं, जिन्हें शमी ने आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन से पहले उन्हें लेकर की गई भविष्यवाणी को लेकर करारा जवाब दिया है।
मोहम्मद शमी को लेकर मशहूर कमेंटेटर और क्रिकेट एक्सपर्ट संजय मांजरेकर ने आईपीएल ऑक्शन में उनकी प्राइस में गिरावट होने की बात कही, जिसे लेकर अब इस तेज गेंदबाज ने करारा जवाब दिया है। साथ ही जोरदार तंज कसते हुए उन्हें भविष्यवाणी देखने वाले बाबा का नाम दिया है।
संजय मांजरेकर की भविष्यवाणी पर शमी ने दिया जोरदार जवाब
जी हां, संजय मांजरेकर ने कहा था कि मोहम्मद शमी के चोट के इतिहास को देखते हुए आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में उनकी कीमत में गिरावट हो सकती है, जिसे लेकर अब शमी ने जोरदार जवाब दिया है। इस तेज गेंदबाज ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक स्टोरी शेयर कर लिखा कि बाबा की जय हो थोड़ा ज्ञान अपने फ्यूचर के लिए भी बचा लो काम आएगा संजय जी। किसी को फ्यूचर जानना है तो सर से मिले।
मांजरेकर ने की थी शमी की कीमत में गिरावट की भविष्यवाणी
भारतीय क्रिकेट टीम के धाकड़ तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी पिछले साल नवंबर में वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल के बाद से ही इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर हैं। उन्होंने आईपीएल मेगा ऑक्शन के लिए 2 करोड़ की बेस प्राइस रखी है और उन्हें मार्की प्लेयर्स में रखा गया है। इसे लेकर संजय मांजरेकर ने स्टार स्पोर्ट्स के साथ बात करते हुए कहा था,
"टीमें निश्चित रूप से इसमें रुचि लेंगी, लेकिन शमी की चोट के इतिहास को देखते हुए और हाल ही में हुई चोट को ठीक होने में काफी समय लगा जिससे सीजन के दौरान संभावित ब्रेकडाउन के बारे में हमेशा चिंता बनी रहती है। अगर कोई फ्रेंचाइजी भारी इन्वेस्ट करती है और फिर खिलाड़ी को बीच सीजन में खो देती है, तो उनके ऑप्शन सीमित हो जाते हैं। इस चिंता के कारण उनकी कीमत में गिरावट आ सकती है।"