Mohammed Shami Share Video On His Recovery : भारतीय टीम के दिग्गज तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी पिछले काफी समय से मैदान से बाहर चल रहे हैं। उन्होंने पिछले साल हुए वनडे वर्ल्ड कप के बाद से एक भी इंटरनेशनल मुकाबला नहीं खेला है। ऐसे में भारतीय फैंस के मन में लगातार यह सवाल बना रहता है कि शमी आखिर कब तक इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी करेंगे। फैंस के अंदर सबसे ज्यादा उत्सुकता यह जानने की है कि शमी एक महीने बाद होने वाले चैंपियंस ट्रॉफी में हिस्सा ले पाएंगे या नहीं। वहीं शमी ने अपनी रिकवरी को लेकर एक बेहतरीन वीडियो शेयर किया है जिसे देखकर लगता है कि वो हर हाल में चैंपियंस ट्रॉफी में खेलना चाहते हैं।
दरअसल मोहम्मद शमी ने हाल ही में बंगाल के लिए डोमेस्टिक क्रिकेट में हिस्सा लिया था। उन्होंने रणजी ट्रॉफी और सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी के मुकाबले खेले थे। इस दौरान उनका परफॉर्मेंस मिला-जुला रहा था। मोहम्मद शमी के ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भी खेलने की उम्मीद जताई गई थी। ऐसा माना जा रहा था कि वो आखिरी दो टेस्ट मैचों के लिए उपलब्ध रहेंगे। हालांकि पूरी तरह से फिट नहीं होने की वजह से शमी को टीम में शामिल नहीं किया गया।
मोहम्मद शमी ने शेयर किया प्रेरणादायक वीडियो
अब चैंपियंस ट्रॉफी में ज्यादा वक्त नहीं बचा है। ऐसे में मोहम्मद शमी का पूरी तरह से फिट होना जरूरी हो जाता है। इसी वजह से मोहम्मद शमी भी अपनी तरफ से फिट होने की पूरी कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने अपनी रिकवरी को लेकर एक जबरदस्त वीडियो शेयर किया है। शमी ने इस वीडियो के जरिए बताया कि वो पूरी तरह से फिट होकर मैदान में वापसी करने के लिए कितनी मेहनत कर रहे हैं। शमी ने इस वीडियो में लिखा है कि कभी हार नहीं माननी है। इससे यह पता चलता है कि शमी हर-हाल में चैंपियंस ट्रॉफी में खेलना चाहते हैं।
आपको बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी से पहले टीम इंडिया को इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज खेलनी है। अगर शमी को इस सीरीज के लिए टीम में चुना गया तो फिर वे जरूर चैंपियंस ट्रॉफी में खेल सकते हैं। अगर उन्हें इस टीम में जगह नहीं मिली तो फिर चैंपियंस ट्रॉफी में भी खेलना काफी मुश्किल होगा।