भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने अपनी पत्नी के साथ सोशल मीडिया पर एक फोटो अपलोड किया था, जिसके बाद उन्हें धर्म के खिलाफ जाने संबंधी कई आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था। जहां शमी की तरफ से प्यार दिखाने का साधारण सा अंदाज था, वहीं सोशल मीडिया पर उनके चाहने वालों ने इस मामले को तूल दिया और फिर शमी पर 'धर्म का अपमान' करने का आरोप भी मढ़ा। इस पूरे मामले की शुरुआत शमी के अपनी पत्नी हसीन जहान के साथ फोटो पोस्ट करने के साथ हुई।
जल्द ही आलोचनाओं का दौर शुरू हुआ और इस मामले ने तूल पकड़ लिया। टिप्पणियों से समझा जा सकता है कि लोग इस बात से खुश नहीं हैं कि शमी ने अपनी पत्नी को पूरी तरह नहीं ढंका। इस दौरान मुस्लिम में पर्दा प्रथा को भी प्रकाश में लाया गया। लोगों ने कई प्रकार की टिपण्णी की, जिसमें से एक यह रही, 'शर्म करो सर आप एक मुस्लिम हो, बीवी को पर्दे में रखो। यह ध्यान रखने वाली बात है कि यह यौन उत्पीड़न का एक और उदाहरण है जो सोशल मीडिया पर सेलीब्रिटियों को झेलना पड़ता है। कुछ महीनों पहले स्पोर्ट्सकीड़ा उन मामलों को प्रकाश में लाया था, जिसका एकमात्र मकसद महिलाओं के खिलाफ ख़राब व्यवहार को सामने लाना था। दिग्गज शटलर ज्वाला गुट्टा से लेकर टेनिस सनसनी सानिया मिर्ज़ा जैसी एथलीटों ने रोजाना ऐसे ख़राब बर्ताव सहे हैं। मोहम्मद शमी की फोटो पर इस तरह की प्रतिक्रिया आना हैरान करने वाला था, या यूं कहें कि इसकी जरा भी कल्पना नहीं की गई थी। जल्द ही यह मामला सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगा। पूरे दिन लोगों ने क्रिकेटर को सुझाव दिए कि वे कहा गलती कर बैठे। ऐसे समय में किसी को एक सेलेब्रिटी होने का दर्द जरुर महसूस होता है। उन्हें तथा उनके परिवार व चाहने वालों को भी एक सेलेब्रिटी से जुड़े होने के परिणाम भुगतने पड़ते हैं। मामला ठीक होने के बाद शमी ने ट्विटर पर बताया कि उन्हें इस मामले के बाद कैसा महसूस हुआ।
पहले ट्वीट में शमी ने संदेश दिया कि हर किसी को जिंदगी में मुकाम नहीं मिलता, कुछ किस्मत वाले ही होते हैं जिन्हें ये नसीब होता है। जलते रहो। अगले ट्वीट में उन्होंने सभी आलोचकों को करारा जवाब दिया
उल्लेखनीय है कि ट्वीट के बाद शमी को सकरात्मक प्रतिक्रियाएं दी।
शमी ने इस मामले को अच्छे से संभाला। अब उम्मीद करते हैं कि आगे से ऐसा कभी सुनने को नहीं मिले।