Mohammed Shami family involved government scam: सरकारी योजनाओं में घोटाला होना कोई बहुत बड़ी बात नहीं है। आए दिन फर्जीवाड़े की खबरें सुनने को मिलती हैं, ऐसा ही कुछ भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज क्रिकेटर के परिवार के बारे में सुनने को आ रहा है, दिग्गज क्रिकेटर के परिवार का नाम सरकारी घोटाले में आया है।
आप सोच रहे होंगे भारतीय क्रिकेटर का परिवार वो भी सरकारी घोटाले में, यह फर्जीवाड़ा किसी बहुत बड़ी स्कीम का नहीं बल्कि मनरेगा का है। मनरेगा स्कीम के तहत गरीब मजदूरों को काम के बदले पैसा मिलता है। मजूदरों को मिलने वाली राशि में क्रिकेटर के परिवार का नाम आया है आपको बताते हैं क्या है पूरा मामला और वह क्रिकेट कौन है।
बड़े घोटाले में आया मोहम्मद शमी के परिवार का नाम
हम बात कर रहें हैं मोहम्मद शमी और उनके परिवार की। जानकारी मिली है कि शमी की बहन और बहनोई पिछले दो-तीन सालों से मनरेगा से पैसे कमा रहे हैं। बता दें कि शमी की बहन और बहनोई अपनी मेहनत नहीं बल्कि फर्जीवाडे़ से पैसे कमा रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस फर्जीवाड़े को लेकर बहुत से डाक्यूमेंट्स भी मिले हैं। बताया जा रहा है कि सरकारी पैसे का काफी हेरफेर इसके जरिए हुआ है। सिर्फ शमी का परिवार ही नहीं बल्कि कई और करोड़पति लोगों का नाम इस फर्जीवाडे़ में आया है।
इस बात को ऑफ कैमरा पर खुद ग्राम प्रधान ने माना है कि फर्जीवाड़ा हुआ है। ग्राम प्रधान ने गलती मानते हुए कहा कि उसमें सुधार हुआ है, हालांकि यह काम गलती से हुआ है या फिर जानबूझकर फर्जीवाड़ा किया गया है, यह बात तो स्थानीय पुलिस ऑफिसर के बयान के बाद ही क्लियर होगी। स्थानीय पुलिस का कहना है कि अभी तक इस तरह की जानकारी सामने नहीं आई है।
प्रतिदिन मिलते थे 300 रुपए
आपको बता दें कि मनरेगा स्कीम के तहत मजदूरों को काम के बदले हर दिन 300 रुपए दिए जाते हैं। अब बिना काम के शमी की बहन और बहनोई को पैसा मिल रहा है तो यह फर्जीवाड़ा ही साबित होगा। शमी की बहन और बहनोई दोनों आलीशान जिंदगी जीते हैं। उन्हें पैसे की कोई कमी नहीं है, जो इस तरह की हरकत करनी पड़े।