Mohammed Shami on Fake News: भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी उनके घुटने की चोट की फर्जी खबर फैलाने वालों पर भड़क गए हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर उनके घुटने की चोट की खबरों को फर्जी करार देते हुए खरी-खोटी सुना दी है। कई बार सोशल मीडिया पर गलत खबरों को लेकर मुखर रहने वाले इस स्टार खिलाड़ी ने एक बार फिर से अनुरोध किया है कि लोग ऐसी गलत जानकारी शेयर ना करें।
सोशल मीडिया पर चोट की फर्जी खबर फैलाने वालों पर भड़के मोहम्मद शमी
वर्ल्ड कप 2023 के बाद से ही शमी अपने टखने की चोट से जूझ रहे थे। लेकिन पिछले ही दिनों खबरें आयी थी कि उनके घुटने में परेशानी होने की वजह से ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर जाने पर सस्पेंस नजर आ रहा है, लेकिन खुद इस दिग्गज गेंदबाज ने अपने घुटने की चोट की खबरों को सिरे से खारिज करते हुए साफ कर दिया है ये पूरी तरह से फर्जी खबर है और उन्होंने सोशल मीडिया पर ऐसी खबरें फैलाने वालों को नसीहत दी है कि पहले खबर की पुष्टि करके ही सोशल मीडिया पर शेयर करें।
शमी ने घुटने की चोट की खबर को बताया फर्जी
न्यूज 18 के साथ बात करते हुए उन्होंने कहा कि,
"मैंने कई बार अनुरोध किया है कि कुछ भी शेयर करने से पहले पुष्टि कर लें। आजकल हर कोई सोशल मीडिया पर है। लोगों को बोलने की आज़ादी है, लेकिन इससे उन्हें कुछ भी कहने का अधिकार नहीं मिल जाता। लोगों को कुछ भी कहने से पहले सोचना चाहिए ताकि दूसरों को ठेस ना पहुंचे। मेरा बस इतना अनुरोध है कि कृपया सोशल मीडिया पर कुछ भी शेयर करने से पहले पुष्टि कर लें।"
हाल ही में टीम इंडिया के इस दिग्गज खिलाड़ी को बेंगलुरू में भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए टेस्ट मैच के बाद नेट में गेंदबाजी करते हुए देखा गया था। उन्होंने वहां पर अपनी पूरी लय के साथ गेंदबाजी की थी। जिससे उनके फिट होने के संकेत मिल गए थे।
पिछले साल आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप फाइनल के बाद से ही क्रिकेट से दूर टीम इंडिया के इस दिग्गज तेज गेंदबाज ने खुद को 100 फिसदी फिट घोषित कर दिया है और ऐलान कर दिया है कि वो ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।