बांग्लादेश के खिलाफ नहीं होगी मोहम्मद शमी की वापसी? तेज गेंदबाज ने खुद दिया बड़ा बयान; टीम इंडिया को लग सकता है झटका 

India v New Zealand: Semi Final - ICC Men
मोहम्मद शमी वनडे वर्ल्ड कप के बाद से बाहर हैं

Mohammed Shami on his return: तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी लगभग 9 महीने से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। उनके बाहर रहने का कारण खराब प्रदर्शन नहीं, बल्कि उनकी चोट और फिर सर्जरी है। शमी को पिछले साल वनडे वर्ल्ड कप के दौरान समस्या हुई थी लेकिन वह फिर भी पूरा टूर्नामेंट खेले और बाद में उनकी चोट गंभीर हो गई। इसी वजह से उन्हें साल की शुरुआत में सर्जरी करानी पड़ी थी और वह अभी तक पूरी तरह से रिकवर नहीं हुए हैं। हालांकि, पिछले कुछ दिन में उन्होंने अपनी गेंदबाजी के कुछ वीडियो शेयर किए थे और फैंस को लग रहा था कि शायद शमी की वापसी बांग्लादेश के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज से हो जाए लेकिन अब इस पर संदेह लग रहा है। शमी ने खुद कहा है कि उन्हें नहीं पता कि उनकी वापसी कब होगी।

मोहम्मद शमी को लेकर उम्मीद थी कि शायद उनका चयन दलीप ट्रॉफी के लिए भी हो लेकिन ऐसा नहीं हुआ और चयनकर्तओं के द्वारा घोषित किए गए स्क्वाड में उनका नाम नहीं था। शमी को लेकर माना जा रहा था कि 19 सितम्बर से बांग्लादेश के खिलाफ शुरू होने वाली टेस्ट सीरीज में उनकी वापसी देखने को मिलेगी। कुछ ऐसा ही मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर का भी मानना था, जिन्होंने श्रीलंका दौरे के लिए टीम इंडिया के रवाना होने से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि 19 सितंबर को पहला टेस्ट है और हमेशा यही लक्ष्य था। मुझे नहीं पता कि यह रिकवरी के लिए उनकी टाइमलाइन है या नहीं, एनसीए में लोगों से इसके बारे में पूछना होगा।

अपनी वापसी की संभावना पर क्या बोले मोहम्मद शमी?

शमी ने इस महीने की शुरुआत में ईस्ट बंगाल क्लब द्वारा सम्मान समारोह के दौरान कहा था कि यह कहना मुश्किल है कि मैं कब वापस आऊंगा। मैं पूरी कोशिश कर रहा हूं, लेकिन इससे पहले कि मैं फिर से भारत की जर्सी पहनूं, उम्मीद है कि आप मुझे बंगाल की जर्सी में देखेंगे। मैं बंगाल के लिए दो-तीन मैच खेलने आऊंगा और इसके लिए पूरी तरह से तैयार होकर आऊंगा।

आपको बता दें कि मोहम्मद शमी की वापसी को लेकर टीम मैनेजमेंट भी कोई जल्दबाजी नहीं करना चाहेगा, क्योंकि उनकी असली जरूरत नवंबर-दिसंबर में होने वाले ऑस्ट्रेलिया दौरे पर होगी, जहां पर पांच टेस्ट खेले जाने हैं। इसी वजह से शमी के पास अभी भी काफी समय है और सभी को उम्मीद है कि वह पूरी तरफ फिट होकर ही वापसी करें।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications