Mohammed Shami Court Case: भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के लिए एक बुरी खबर सामने आई है। दरअसल, कोलकाता हाईकोर्ट ने अपने फैसले से शमी को एक बड़ा झटका दिया है। कोर्ट के फैसले के मुताबिक अब शमी को अपनी वाइफ हसीन जहां और अपनी बेटी आयरा को गुजारे के लिए हर महीने 4 लाख रूपये देने होंगे। शमी के इस केस की सुनाई इसी साल 21 अप्रैल को हुई थी, जिसका फैसला 1 जुलाई, 2025 को आया है।
मोहम्मद शमी को हर महीने देने होंगे 4 लाख रूपये
हाईकोर्ट ने के आदेश के बाद अब शमी अपनी पत्नी को हर महीने 1 लाख 50 हजार रूपये की राशि भेजा करेंगे। वहीं, उन्हें अपनी बेटी के खर्च के लिए ढाई लाख रूपये भेजने होंगे। इस तरह शमी को हर महीने मां-बेटी को 4 लाख रूपये भेजने होंगे। ये पूरा मामला सात साल पुराना है। इस वजह से शमी को पिछले सात साल की रकम को जोड़कर अदा करनी होगी, जो कि लगभग 3 करोड़ 36 लाख रूपये बनती है। इसी के साथ हाईकोट ने निचली आदलत को 6 महीने के भीतर इस केस को डिस्पोजल करने का ऑर्डर दिया है।
2014 में हुई थी मोहम्मद शमी और हसीन जहां की शादी
दाएं हाथ के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और हसीन जहां की शादी 7 अप्रैल, 2014 को हुई थी। 2015 में दोनों एक बेटी के माता-पिता बने, जिसका नाम आयरा रखा गया। बेटी के जन्म के कुछ समय बाद ही दोनों के रिश्तों के बीच रिश्ते बिगड़ने लगे और 2018 के बाद से हसीन जहां अपनी बेटी के साथ शमी से अलग रह रही हैं।
इसके बाद हसीन जहां ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। कोर्ट ने शमी को उनकी पत्नी और बेटी को हर महीने खर्च भेजने का फैसला भी सुनाया था। हालांकि, कोर्ट ने जो रकम तय की थी हसीन जहां उससे खुश नहीं थी। वो बार-बार खर्च की रकम बढ़ाने के लिए कोर्ट की मदद लेती रहीं। अब आखिरकार कोर्ट ने हसीन जहां के पक्ष में फैसला सुनाया है और शमी को प्रतिमाह 4 लाख रूपये मां-बेटी को देने होंगे।