भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) का चयन एशिया कप (Asia Cup) टीम में नहीं हुआ है और इसके बाद से ही लगातार उनको लेकर काफी प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। वहीं पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज किरण मोरे ने कहा है कि शमी का चयन भले ही एशिया कप के लिए नहीं हुआ लेकिन वो टी20 वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा जरूर होंगे।
किरण मोरे के मुताबिक एशिया कप टीम में आवेश खान और अर्शदीप सिंह जैसे गेंदबाजों का चयन इसलिए किया गया है ताकि एक बैकअप तैयार हो सके। उनके मुताबिक हेड कोच राहुल द्रविड़ को बैकअप काफी पसंद है और इसी वजह से शमी की बजाय इन गेंदबाजों का चयन एशिया कप के लिए किया गया।
मोहम्मद शमी के बिना टीम टी20 वर्ल्ड कप खेलने नहीं जाएगी - किरण मोरे
किरण मोरे ने स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान कहा 'जिस तरह से हार्दिक पांड्या ने कमबैक किया है वो काफी शानदार है। अब वो 140 प्लस की रफ्तार से गेंदबाजी कर रहे हैं। एक कप्तान को उन जैसे प्लेयर की ही जरूरत होती है जो रन भी बना सके, विकेट भी ले सके और फील्डिंग में भी अलर्ट रहे। लेकिन मैं एक चीज ये भी कहना चाहूंगा कि ये टीम बिना मोहम्मद शमी के टी20 वर्ल्ड कप खेलने नहीं जाएगी। जिन गेंदबाजों का चयन किया गया है उन्हें वर्ल्ड कप के बैकअप के तौर पर तैयार किया जा रहा है।'
उन्होंने आगे कहा 'शमी को निश्चित तौर पर वर्ल्ड कप का हिस्सा होना चाहिए। राहुल द्रविड़ का एक प्रोसेस है और वो बैकअप रखना पसंद करते हैं। अगर कोई गेंदबाज वर्ल्ड कप में इंजरी का शिकार हो जाता है तो फिर आवेश खान जैसे गेंदबाज बैकअप के रूप में मौजूद रहेंगे। मुझे बुमराह की इंजरी के बारे में नहीं पता है लेकिन जहां तक टी20 वर्ल्ड कप का सवाल है, बुमराह और शमी दोनों टी20 वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा होंगे।'