Mohammed Shami Comeback Update : टीम इंडिया के दिग्गज तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की वापसी का ऐलान हो गया है। 11 महीने के बाद मोहम्मद शमी मैदान में दोबारा से गेंदबाजी करते हुए नजर आएंगे। शमी रणजी ट्रॉफी के जरिए प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी करेंगे। वह रणजी ट्रॉफी में बंगाल के लिए पहला मुकाबला खेलेंगे।
मोहम्मद शमी को पिछले साल वनडे वर्ल्ड कप के दौरान ही चोट लगी थी। हालांकि इसके बावजूद वो पूरा वर्ल्ड कप खेलते रहे। उन्होंने विश्व कप समाप्त हो जाने के बाद खुलासा किया था कि उन्हें इंजरी थी लेकिन इसके बावजूद वो खेलते रहे। इसका नतीजा यह हुआ कि शमी को इस साल की शुरूआत में ही अपनी सर्जरी करानी पड़ी और उसके बाद से ही वह लगातार मैदान से बाहर हैं।
मोहम्मद शमी 11 अक्टूबर को करेंगे मैदान में वापसी
मोहम्मद शमी आईपीएल 2024 में नहीं खेल पाए थे और ना ही टी20 वर्ल्ड कप का हिस्सा थे। इंजरी की वजह से वह पिछले 11 महीने से लगातार क्रिकेट से दूर हैं। हालांकि अब वो वापसी की राह पर हैं। खबरों के मुताबिक शमी रणजी ट्रॉफी में बंगाल के लिए पहला मैच खेलेंगे। बंगाल और उत्तर प्रदेश के बीच 11 अक्टूबर से रणजी ट्रॉफी का मुकाबला खेला जाएगा और इसमें मोहम्मद शमी खेलते हुए नजर आएंगे।
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए मोहम्मद शमी का फिट होना बेहद जरूरी
भारतीय टीम को 19 सितंबर से बांग्लादेश के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। इसके बाद टीम इंडिया को न्यूजीलैंड से भी अपने होम ग्राउंड में 3 टेस्ट मैच खेलने हैं। हालांकि भारतीय टीम यही चाहेगी कि घरेलू क्रिकेट में खेलकर शमी पूरी तरह से अपनी लय हासिल कर लें और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए पूरी तरह तैयार रहें। न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के बाद टीम इंडिया को नवंबर से लेकर साल की शुरूआत तक ऑस्ट्रेलिया से 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया का दौरा करेगी और इसके लिए शमी का पूरी तरह से फिट रहना काफी जरूरी हो जाता है।
भारतीय टीम को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के बाद चैंपियंस ट्रॉफी भी खेलना है और उसके लिए भी शमी का पूरी तरह से फिट होना काफी जरूरी हो जाता है।