पत्नी के साथ रिश्तों को लेकर चल रहे विवाद के बीच मोहम्मद शमी के लिए एक अच्छी खबर आई है। शमी के ससुर और पत्नी हसीन जहां की के पिता ने इस मामले पर बयान दिया है। उन्होंने कहा कि विवाद के बारे में मीडिया से ही उनको जानकारी मिली है और शमी ऐसे इंसान नहीं हैं। उन्होंने कहा कि उन पर शक नहीं किया जा सकता, क्या हुआ यह ऊपर वाला ही जानता है लेकिन शमी एक कम बोलने वाले अच्छे व्यक्ति हैं। अपनी बेटी हसीन जहां के बारे में भी उन्होंने कहा कि जीवन में उसने जो भी प्राप्त करना चाहा वह उसे मिला है और उसे पाने के लिए वह कभी पीछा नहीं हटी। हसीन जहां के पिता मोहम्मद हसन का बयान शमी के लिए राहत भरा हो सकता है। उल्लखेनीय है कि शमी की पत्नी ने उन पर कई आरोप लगाते हुए केस भी दर्ज कराया है। इन सबके बीच पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने भी इस मामले पर मोहम्मद शमी का बचाव करते हुए उनके पक्ष में प्रतिक्रिया दी है। अमर उजाला की एक रिपोर्ट के अनुसार धोनी ने कहा है कि शमी एक नेक दिल इंसान हैं और पैसे के लिए पत्नी और देश को धोखा नहीं दे सकते। उन्होंने मामला परिवार और निजी जीवन से जुड़ा होने की वजह से ज्यादा कुछ भी नहीं बोलने की बात कही। गौरतलब है कि मोहम्मद शमी की पत्नी ने उन पर प्रताड़ना, विवाहेतर सम्बन्ध और तलाक के लिए दबाव बनाने जैसे गंभीर आरोप लगाए थे और मीडिया में आकर कॉल रिकॉर्डिंग भी सुनाई थी। इसके बाद बीसीसीआई ने उन्हें केन्द्रीय अनुबंध से बाहर कर दिया था। इन सबके बीच पूर्व भारतीय क्रिकेटर चेतन चौहान ने उनके अनुबंध रोकना गलत बताया था। शमी पर केस भी दर्ज हुआ है और चीजें फिलहाल ठीक नहीं नजर आ रही है।