जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) भले ही टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) से बाहर हो चुके हैं लेकिन इनकी जगह पर दो तेज गेंदबाजों मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) और उमरान मलिक (Umran Malik) को इंडियन टीम के साथ जोड़ा गया है। ये दोनों ही खिलाड़ी भारतीय टीम के साथ पर्थ जाएंगे और वहां पर प्रैक्टिस मुकाबलों में हिस्सा ले सकते हैं।
भारत को टी20 वर्ल्ड कप में अपना पहला मैच 23 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ खेलना है। टीम उससे पहले प्री-कैंप में हिस्सा लेगी। भारतीय टीम अपनी तैयारियों में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ना चाहती है और इसी वजह से टीम काफी पहले ही ऑस्ट्रेलिया जा रही है, ताकि वहां के कंडीशंस के हिसाब से खुद को ढाल सकें। टीम इंडिया 6 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के लिए उड़ान भरेगी।
उमरान मलिक और मोहम्मद सिराज टी20 वर्ल्ड कप के लिए जाएंगे ऑस्ट्रेलिया
स्पोर्टस्टार की खबर के मुताबिक भारतीय टीम के साथ उमरान मलिक और मोहम्मद सिराज भी ऑस्ट्रेलिया जाएंगे। ऑस्ट्रेलिया पहुंचने के बाद टीम इंडिया 13 अक्टूबर तक पर्थ में प्रैक्टिस करेगी। वहां पर टीम को वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ प्रैक्टिस मुकाबला खेलना है। इसके बाद टीम ब्रिस्बेन रवाना हो जाएगी, जहां पर उन्हें ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के खिलाफ दो और वॉर्म-अप मैच खेलने हैं।
मोहम्मद सिराज की अगर बात करें तो वो एक बेहतरीन तेज गेंदबाज हैं। उन्होंने कई मौकों पर अपने आपको साबित किया है। हालांकि उनका हालिया फॉर्म उतना अच्छा नहीं रहा था और यही वजह है कि वो लंबे समय से इंडियन टी20 टीम से बाहर चल रहे थे। वहीं टी20 वर्ल्ड कप के लिए जब भारतीय टीम का ऐलान हुआ तो उसमें उमरान मलिक का नाम ना देखकर कई दिग्गजों ने हैरानी जताई थी। दिलीप वेंगसरकर और हरभजन सिंह जैसे पूर्व क्रिकेटरों ने मोहम्मद सिराज को टीम में शामिल किए जाने की बात कही थी। हालांकि देखने वाली बात होगी कि इनमें से किस प्लेयर को मेन टीम में शामिल किया जाता है।