Mohammed Siraj and Zanai Bhosle Relationship: क्रिकेटर्स के अफेयर हमेशा ही सुर्खियों में रहते हैं। भारतीय क्रिकेट टीम के युवा क्रिकेटर्स के अफेयर को लेकर अक्सर सोशल मीडिया पर खबरें आती रहती हैं। जहां ऋषभ पंत का नाम बॉलीवुड की हॉट एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला के साथ जोड़ा जाता है, वहीं मोहम्मद सिराज का नाम टीवी एक्ट्रेस माहिरा शर्मा के साथ जोड़ा जाता है। दोनों के रिश्ते को लेकर सोशल मीडिया पर तरह-तरह की खबरें आती रहती हैं।
अब माहिरा शर्मा के बाद मोहम्मद सिराज का नाम देश की मशहूर सिंगर आशा भोसले की पोती जनाई भोसले के साथ जोड़ा जा रहा है। दरअसल, हाल ही में आशा भोसले की पोती जनाई भोसले का जन्मदिन था। जनाई भोसले के बर्थडे की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, जिनमें वह मोहम्मद सिराज के साथ रोमांटिक पोज देते हुए नजर आ रही हैं। पिछले दिनों से दोनों की इस तस्वीर को सोशल मीडिया पर जमकर शेयर किया जा रहा है। सोशल मीडिया पर खबरें हैं कि दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं, वहीं अब इस मामले पर जनाई भोसले और मोहम्मद सिराज दोनों ने ही इशारों-इशारों में रिश्ते की सच्चाई बताई है। आपको बताते हैं क्या है पूरा मामला।
मोहम्मद सिराज और जनाई भोसले के रिश्ते का हुआ खुलासा
दरअसल, पिछले कुछ समय से क्रिकेटर मोहम्मद सिराज और आशा भोसले की पोती जनाई भोसले की तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर शेयर हो रही है। सोशल मीडिया के अनुसार दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं, वहीं डेटिंग की खबरों पर जनाई भोसले और मोहम्मद सिराज दोनों ने ही चुप्पी तोड़ते हुए खुद को एक-दूसरे का भाई-बहन बताया है। दरअसल, जनाई भोसले ने रविवार शाम अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर मोहम्मद सिराज को टैग करते हुए अपनी और मोहम्मद सिराज की तस्वीर शेयर की है।
इस तस्वीर पर उन्होंने लिखा, "मेरे प्यारे भाई।" वहीं इस स्टोरी को मोहम्मद सिराज ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर कर लिखा, "मेरी बहन के जैसी कोई बहन नहीं, बिना इसके कहीं भी मुझे रहना नहीं, जैसे है चांद सितारों में, मेरी बहना है एक हजारों में।"
मोहम्मद सिराज और जनाई भोसले ने इशारों-इशारों में अपनी रिश्ते की सच्चाई बताई कि वे दोनों एक-दूसरे को डेट नहीं कर रहे हैं, बल्कि एक-दूसरे के भाई-बहन हैं।