मोहम्मद सिराज के घर पर नए ‘मेहमान’ का स्वागत, मियां भाई ने पूरे परिवार के साथ शेयर किया खास पोस्ट

India v South Africa - ICC Men
मोहम्मद सिराज ने नए फैमिली मेंबर का किया स्वागत

Mohammad Siraj Buys New Car: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने पिछले एक साल में ऐसा नाम कमा लिया है कि वह आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। वनडे वर्ल्ड कप की रनर अप और टी20 वर्ल्ड कप की वर्ल्ड चैंपियन टीम में भी सिराज शामिल थे। इससे पहले 2023 एशिया कप में सिराज हीरो रहे थे। अब भारतीय गेंदबाज के घर एक नए मेहमान की एंट्री हो गई है। यह नया मेहमान है उनकी नई लैंड रोवर कार।

मोहम्मद सिराज ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट पर अपनी नई गाड़ी की तस्वीरें शेयर की। सिराज के साथ इस मौके पर उनका परिवार भी मौजूद था। उन्होंने शोरूम के अंदर की तस्वीर शेयर की, जिसमें वह कार के साथ पोज दे रहे हैं। अपने इस पोस्ट में सिराज ने एक बेहद खास मैसेज भी कैप्शन में लिखा।

‘अगर खुद पर भरोसा है तो आप जो चाहो पा सकते हैं’

सिराज ने अपने इस पोस्ट में एक लंबा चौड़ा कैप्शन लिखा है। उन्होंने लिखा,‘अपने सपनों की कोई लिमिट नहीं होनी चाहिए। क्योंकि ये आपको और अधिक मेहनत करने व और कुछ पाने की भूख बढ़ाता है। नियमित तौर पर किए गए आपके प्रयास ही आपको आगे ले जाते हैं। मैं ईश्वर का शुक्रगुजार हूं कि, उन्होंने मुझे इस काबिल बनाया कि मैं आज अपने परिवार के लिए यह सपनों की गाड़ी ले पाया हूं।’ अंत में उन्होंने बड़ी बात लिखी कि, अगर आपको खुद पर भरोसा है तो आप जो चाहो उसे हासिल कर सकते हो।'

बेहद संघर्ष भरा रहा जीवन

आपको बता दें कि सिराज आज भले इस काबिल बने हैं कि वे करोड़ों का कुछ भी खरीद सकते हैं। मगर उनका शुरुआती जीवन काफी संघर्ष भरा रहा है। वे तब ऐसी गाड़ी के बारे में सोच भी शायद नहीं सकते थे। कोरोना काल में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर सिराज ने डेब्यू किया था। उस वक्त वे देश से बाहर थे और क्वारंटीन थे। उधर हैदराबाद में उनके पिता का निधन हो गया था। वे अपने पिता के अंतिम दर्शन भी नहीं कर पाए। इसके दो दिन बाद वह खेलने उतरे और उन्होंने शानदार करियर की शुरुआत की। आज वह जहां हैं वो हर कोई जानता है। उस वक्त ऑस्ट्रेलिया सीरीज के बाद आनंद महिंद्रा ने जब उन्हें थार गिफ्ट की थी तब उन्होंने कहा था कि काश अपने पिता को दिखा पाता। मगर आज वह खुद में इतने काबिल हैं कि वे जो चाहें वो कार ले सकते हैं।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now