मोहम्मद सिराज ने अपनी सफलता का श्रेय राहुल द्रविड़, भरत अरुण और भुवनेश्वर कुमार को दिया

आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने क्रिकेट में अपनी सफलता का श्रेय भारत की अंडर 19 और ए टीम के कोच राहुल द्रविड़ को दिया है। साथ ही भारतीय टीम के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार को भी उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय दिया है। इसके अलावा भारतीय टीम के गेंदबाजी कोच भरत अरुण भी उनकी सफलता के मुख्य कारण रहे हैं। गौरतलब है न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 श्रृंखला के लिए मोहम्मद सिराज को टीम में जगह दी गई है। टीम में चुने जाने के बाद सिराज ने इस पर खुशी जताई और कहा कि ' मैं आपको बता नहीं सकता कि मैं भरत अरुण सर का कितना एहसानमंद हूं। वो एक बहुत ही अच्छे कोच हैं। पिछले सीजन में वो हैदराबाद की टीम के साथ थे, तब मैंने जाना कि उच्च स्तर पर अच्छी गेंदबाजी करने के लिए आपको किस विविधता की जरुरत होती है। सिराज ने कहा कि उन्होंने मुझे धीमी गेंदों की विविधता के बारे में बताया और ये भी बताया कि नक्कल बाल कैसे करें। जब मैंने आईपीएल खेला तो मुझे इन सब चीजों से काफी फायदा हुआ। मोहम्मद सिराज ने आगे कहा कि ' आईपीएल के दौरान भुवी (भुवनेश्वर कुमार) भाई ने मेरी काफी मदद की। उन्होंने मुझे काफी सारी चीजों के बारे में बताया कि किस जगह गेंद डालें, कितनी लेंथ पर डालें और अलग-अलग बल्लेबाज को किस तरह गेंदबाजी करें। इसके अलावा द्रविड़ सर ने मुझसे कहा कि मुझे अपनी गेंदबाजी में कुछ भी बदलाव करने की जरुरत नहीं है। उनकी सलाह काफी सीधी सी है, आप वही करो जिससे आपको सफलता मिलती है। उम्मीद है कि भारतीय टीम के लिए खेलते हुए भी मैं यही प्रदर्शन दोहरा पाउंगा। आपको बता दें मोहम्मद सिराज के घरेलू प्रदर्शन को देखते हुए साल 2017 की आईपीएल नीलामी में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने उन्हे 2.6 करोड़ रुपए में खरीदा था। इसके बाद वे अचानक सुर्खियों में आ गए थे।