CWC 2023: भारतीय टीम की हालिया सफलता का मोहम्मद सिराज ने बताया राज, अहम बातों का किया जिक्र 

India Cricket WCup
मोहम्मद सिराज ने टीम की यूनिटी का जिक्र किया

भारतीय टीम (Indian Cricket Team) पिछले कुछ समय से लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रही है और वर्ल्ड कप 2023 (CWC 2023) में उसके प्रदर्शन को देखकर दुनियाभर के फैंस हैरान हैं। इस बीच तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) ने भारत के हालिया अच्छे प्रदर्शन के राज का खुलासा किया और इसके पीछे टीम की यूनिटी श्रेय दिया। उनके अनुसार, टीम का हर सदस्य एक-दूसरे को परिवार मानता है।

भारत ने हाल के समय में लगातार सफलता चखी है। टीम ने वर्ल्ड कप से पहले एशिया कप का खिताब जीता, वहीं घर पर ऑस्ट्रेलिया को वनडे सीरीज में भी मात दी थी। अब वर्ल्ड कप में भी दबदबा देखना को मिल रहा है और भारत टूर्नामेंट में अभी तक एकमात्र ऐसी टीम है, जिसने हार का सामना नहीं किया और सेमीफाइनल में भी जगह पक्की कर ली है।

भारत को अपना आखिरी लीग मैच 12 नवंबर को नीदरलैंड्स के खिलाफ बेंगलुरु में खेलना है। इस मुकाबले से पहले मोहम्मद सिराज ने टीम की यूनिटी का जिक्र किया और बताया कि मौजूदा अभियान में टीम प्रबंधन खिलाड़ियों को काफी महत्व दे रहा है।

स्टार स्पोर्ट्स के साथ खास बातचीत में भारतीय तेज गेंदबाज ने कहा,

अभी अगर आप टीम का माहौल देखो, हर कोई एक-दूसरे से मिल रहा है और एक-दूसरे से बात कर रहा है, ड्रेसिंग रूम के अंदर एक मजबूत यूनिटी दिखाई दे रही है। भारतीय टीम एक परिवार की तरह है। हम जानते हैं कि हमारा लक्ष्य एक ही है। हम भारत के लिए वर्ल्ड कप जीतना चाहते हैं। टीम प्रबंधन सभी के विचार सुनता है और उनको बराबर महत्व दे रहा है। हम जानते हैं कि अगर हम इसी तरह का माहौल बनाए रखते हैं, तो हम वर्ल्ड कप ट्रॉफी उठाने के अपने सपने को साकार करेंगे।

मौजूदा वर्ल्ड कप में अगर मोहम्मद सिराज के प्रदर्शन की बात करें, तो उन्होंने आठ मैचों में 31.70 की औसत से 10 विकेट अपने नाम किये हैं। उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ हाल ही में काफी अच्छी गेंदबाजी की थी और तीन विकेट चटकाए थे। अपने इसी प्रदर्शन के दम पर वह एक बार से आईसीसी वनडे रैंकिंग में नंबर 1 गेंदबाज बन गए हैं।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now