India vs Bangladesh, 1st Test : भारत और बांग्लादेश के बीच चेन्नई टेस्ट मैच के दूसरे दिन टीम इंडिया के लिए अच्छी खबर सामने नहीं आई है। भारत के प्रमुख तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज इंजरी का शिकार हो गए हैं। मोहम्मद सिराज को लंच के बाद फील्डिंग करते हुए चोट लग गई। उन्हें इसी वजह से मैदान से बाहर जाना पड़ा। सिराज एक बाउंड्री को बचाने के चक्कर में चोटिल हो गए। उन्होंने डाइव लगाकर गेंद को रोकने की कोशिश की लेकिन इसी चक्कर में इंजरी का शिकार हो गए। इसके बाद वो काफी दिक्कत में दिखे और उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा। उनकी जगह पर सरफराज खान मैदान में फील्डिंग के लिए आए। हालांकि सिराज की इंजरी से कप्तान रोहित शर्मा की टेंशन जरूर बढ़ गई होगी।
मोहम्मद सिराज ने बांग्लादेश के खिलाफ खेल के दूसरे दिन जबरदस्त गेंदबाजी की। उन्होंने अपने 7 ओवर के स्पेल में 1 मेडन रखते हुए सिर्फ 19 रन देकर 1 विकेट लिया। सिराज के दो विकेट हो सकते थे। उन्होंने जाकिर हसन को पगबाधा आउट कर दिया था लेकिन अपील करने के बावजूद फील्ड अंपायर ने बल्लेबाज को आउट करार नहीं दिया। इसके बाद सिराज ने कप्तान रोहित शर्मा से रिव्यू लेने के लिए कहा। हालांकि कप्तान रोहित शर्मा ने ऋषभ पंत के कहने पर रिव्यू नहीं लिया। बाद में रीप्ले देखने पर पता चलता कि जाकिर हसन आउट थे और अगर रिव्यू लिया जाता तो फिर सिराज को विकेट मिल जाता।
मोहम्मद सिराज ने बांग्लादेश के कप्तान को भेजा पवेलियन
हालांकि मोहम्मद सिराज इससे निराश नहीं हुए। उन्होंने बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हुसैन शंटो को पवेलियन की राह दिखा दी। शंटो ने 30 गेंद पर 20 रन बनाए लेकिन सिराज ने एक बेहतरीन गेंद पर उन्हें स्लिप में विराट कोहली के हाथों कैच आउट करा दिया। इस तरह सिराज को उनका पहला विकेट मिला। इसके बाद जब स्पिनर्स गेंदबाजी के लिए आए तो सिराज को थोड़ा रेस्ट दिया गया और बाउंड्री लाइन पर तैनात कर दिया गया। हालांकि इसी दौरान चौका बचाने के चक्कर में वो इंजरी का शिकार हो गए। फिजियो मैदान में आए और उनका प्राथमिक इलाज किया लेकिन इसके बावजूद सिराज को मैदान से बाहर जाना पड़ा।