सपने के सच होने जैसा था...मोहम्मद सिराज ने ऑस्ट्रेलिया टूर को याद करते हुए दी बड़ी प्रतिक्रिया

Nitesh
मोहम्मद सिराज ने उस टूर को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है
मोहम्मद सिराज ने उस टूर को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है

भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के युवा तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) ने 2020-21 के अपने पहले ऑस्ट्रेलिया टूर को याद किया है। उन्होंने बताया कि किस तरह सीनियर तेज गेंदबाजों की गैरमौजूदगी में उन्होंने टीम के बॉलिंग की कमान संभाली थी और गेंदबाजी आक्रमण की अगुवाई की थी।

मोहम्मद सिराज की अगर बात करें तो उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उस टूर के दूसरे मैच में डेब्यू किया था। हालांकि जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और उमेश यादव जैसे तेज गेंदबाज आखिरी मुकाबले से पहले इंजरी की वजह से बाहर हो गए थे और इसी वजह से सिराज को गेंदबाजी आक्रमण की अगुवाई करनी पड़ी थी।

मैंने उस जिम्मेदारी को अच्छी तरह से निभाया था - मोहम्मद सिराज

आरसीबी के पोडकास्ट पर बातचीत के दौरान सिराज ने उस मुकाबले को याद किया। उन्होंने कहा 'मुझे ऑस्ट्रेलिया में गेंदबाजी करना काफी ज्यादा पसंद है, क्योंकि जब प्रमुख गेंदबाज उपलब्ध नहीं थे और चोटिल थे तब मैंने पेस अटैक की अगुवाई की और ये मेरा तीसरा ही टेस्ट था और मैंने नई गेंद से गेंदबाजी करना शुरू किया था। ये मेरे लिए काफी बेहतरीन लम्हा था। मुझे काफी बड़ी जिम्मेदारी मिली थी और मैंने परफॉर्म करके उस जिम्मेदारी को निभाया। वो मेरे लिए सपने के सच होने जैसा था।'

आपको बता दें कि मोहम्मद सिराज इस सीरीज में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों में से एक थे। उन्होंने तीन टेस्ट मैचों में 13 विकेट लिए थे। इस टूर पर भारतीय टीम के कई खिलाड़ी इंजरी का शिकार हो गए थे लेकिन इसके बावजूद टीम ने सीरीज में 2-1 से जबरदस्त जीत हासिल की थी और इतिहास रचा था।

मोहम्मद सिराज ने ये भी खुलासा किया कि उन्हें चौथे टेस्ट मैच की सुबह पता चला कि जसप्रीत बुमराह इस मुकाबले में नहीं खेलने जा रहे हैं। उनके मुताबिक टीम को मैदान में इस बारे में बताया गया और इसे सुनकर वो काफी हैरान रह गए थे।

Quick Links