टीम इंडिया पर बोझ बन चुका है ये गेंदबाज, लगातार खराब प्रदर्शन जारी; आंकड़े दे रहे गवाही

Neeraj
भारतीय टीम को अब करना होगा बदलाव (Photo Credit- X/@mdsirajofficial/@ashwinravi99)
भारतीय टीम को अब करना होगा बदलाव (Photo Credit- X/@mdsirajofficial/@ashwinravi99)

Mohammed Siraj Test stats in India: भारत के न्यूजीलैंड के खिलाफ पहला टेस्ट हारने के बाद आलोचनाओं का बाजार एकदम गर्म है। पुणे में होने वाले दूसरे टेस्ट में भारत की प्लेइंग इलेवन में बदलाव होना तय है। तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को पिछले तीन सालों से भारतीय टीम में लगातार मौके मिल रहे हैं। लिमिटेड ओवर्स के साथ ही वह टेस्ट क्रिकेट में भी भारतीय तेज गेंदबाजी आक्रमण का अहम हिस्सा बन चुके हैं। हालांकि, टेस्ट क्रिकेट में सिराज ने लगातार निराश किया है। खास तौर से भारत में खेले टेस्ट मैचों में सिराज के आंकड़े इतने खराब हैं कि उन पर यकीन कर पाना मुश्किल है।

भारत में खेले टेस्ट में सिराज के खराब आंकड़े

2021 की शुरुआत से ही सिराज भारत में टेस्ट खेल रहे हैं, लेकिन उनके आंकड़े बेहद खराब हैं। सिराज ने अब तक भारत में 13 टेस्ट खेले हैं जिनकी 24 पारियों में उनके नाम केवल 19 विकेट दर्ज हैं। इस समयावधि में देखा जाए तो वह भारत के लिए विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में छठे स्थान पर हैं। इस साल की शुरुआत में इंग्लैंड के खिलाफ राजकोट में 84 रन देकर लिए गए चार विकेट उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है।

सिराज की स्ट्राइक-रेट 60.7 है जिसका मतलब है कि उन्हें एक विकेट लेने में 10 ओवर से भी अधिक का समय लग रहा है। यह किसी भी टीम के स्ट्राइक गेंदबाज के लिहाज से कतई सही नहीं है। सिराज से कहीं बेहतर स्ट्राइक-रेट आकाश दीप का है, जिन्होंने अब तक केवल तीन टेस्ट ही खेले हैं।

भारत से बाहर अच्छे हैं सिराज के आंकड़े

सिराज के आंकड़े भारत में जितने खराब हैं उससे थोड़े अच्छे विदेशी धरती पर हैं। सिराज का टेस्ट डेब्यू भी ऑस्ट्रेलिया में हुआ था। विदेश में अब तक खेले 15 टेस्ट की 28 पारियों में सिराज ने 51 विकेट चटकाए हैं। 15 रन देकर छह विकेट लेना उनका पारी में सर्वश्रेष्ठ और 126 रन देकर आठ विकेट लेना मैच का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है।

वेस्टइंडीज, ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका तीनों ही देशों में सिराज फाइफर ले चुके हैं। हालांकि, भारत में उनका प्रदर्शन जिस तरह से खराब चल रहा है उसे देखते हुए उन्हें टीम से बाहर किया जाना चाहिए।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications