भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे वनडे में मिली रोमांचक जीत को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि इस जीत के बाद खिलाड़ी काफी इमोशनल हो गए थे और ये काफी शानदार जीत थी।
भारत ने वेस्टइंडीज को दूसरे वनडे मुकाबले में 2 विकेटों से हरा दिया। वेस्टइंडीज ने पहले खेलते हुए निर्धारित 50 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 311 रन बनाए। इसके जवाब में भारतीय टीम ने आठ विकेट के नुकसान पर आखिरी ओवर में टार्गेट को हासिल कर लिया। भारतीय टीम की इस जीत के हीरो अक्षर पटेल रहे। उन्होंने सिर्फ 35 गेंद पर 3 चौके और 5 छक्के की मदद से ताबड़तोड़ 64 रनों की पारी खेलकर टीम को जीत दिला दी।
हम सबको पूरा विश्वास था कि हम ये मुकाबला जीत लेंगे - मोहम्मद सिराज
जिस समय अक्षर पटेल ने विजयी छक्का लगाया उनके साथ दूसरे छोर पर मोहम्मद सिराज मौजूद थे। उन्होंने कहा कि रन चेज के दौरान पूरी टीम को ये विश्वास था कि वो इस टार्गेट को हासिल कर लेंगे। उन्होंने कहा,
ओह माई गॉड, इस बारे में मत पूछिए। खिलाड़ी काफी इमोशनल थे। अक्षर पटेल काफी जोश में थे। हम सबको पूरा विश्वास था। यहां तक कि मुझे खुद पर भरोसा था कि मैं छक्का मार सकता हूं लेकिन मैंने सिंगल लेना ही उचित समझा।
आपको बता दें कि भारतीय टीम ने तीन मैचों की वनडे सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है। टीम इंडिया तीसरे मैच को भी जीतकर सीरीज में क्लीन स्वीप करना चाहेगी। वनडे सीरीज के बाद दोनों देशों के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी। तीसरे वनडे मुकाबले में उन खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है जिन्हें अभी तक खेलने का मौका नहीं मिला है।