मोहम्मद सिराज ने बताया कि श्रीलंका के खिलाफ फाइनल मैच में उनका सबसे फेवरिट विकेट कौन सा रहा ?

APTOPIX Sri Lanka Asia Cup Cricket
APTOPIX Sri Lanka Asia Cup Cricket

भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) ने श्रीलंका के खिलाफ एशिया कप 2023 के फाइनल में अपनी जबरदस्त गेंदबाजी को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने इस मैच में कुल मिलाकर 6 विकेट लिए लेकिन इनमें से एक विकेट उनका सबसे फेवरिट विकेट रहा। सिराज के मुताबिक ये उनके लिए बेस्ट विकेट रहा।

मोहम्मद सिराज ने श्रीलंका के खिलाफ एशिया कप 2023 के फाइनल में जबरदस्त गेंदबाजी की और लगभग अकेले ही दम पर श्रीलंकाई टीम को ढेर कर दिया। उन्होंने 7 ओवरों में 1 मेडन रखते हुए सिर्फ 21 रन देकर 6 विकेट चटकाए। उन्होंने एक ही ओवर में 4 विकेट लेकर नया इतिहास रच दिया। यही वजह रही कि श्रीलंका की टीम सिर्फ 50 रन पर सिमट गई और भारत ने आसानी से मुकाबला जीत लिया।

दसुन शनाका का विकेट सबसे बेस्ट था - मोहम्मद सिराज

वहीं सिराज ने बताया कि उनका बेस्ट विकेट कौन सा रहा। बीसीसीआई द्वारा शेयर किए गए वीडियो में उन्होंने कहा,

दसुन शनाका का विकेट सबसे बेस्ट विकेट था। मैंने वेस्टइंडीज में वाइड ऑफ द क्रीज जाकर आउट स्विंगर डालने का काफी प्रयास किया था, क्योंकि मैं अच्छा कर रहा था। मैंने आउटसाइड क्रीज से इनस्विंग भी डालने की कोशिश की। मैंने ठीक उसी तरह से गेंदबाजी की जैसा चाहता था। ये मेरा बेस्ट विकेट था। फाइनल मैच में परफॉर्म करना मेरे लिए काफी बड़ी चीज है। वर्ल्ड कप के लिए इससे मेरा कॉन्फिडेंस काफी बढ़ जाएगा।

आपको बता दें कि मोहम्मद सिराज, साल 2002 से लेकर अभी तक भारत के लिए किसी भी वनडे मैच के पहले पॉवरप्ले में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी करने वाले गेंदबाज बन गए हैं। उनकी इस बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर भारत ने एशिया कप का टाइटल अपने नाम कर लिया। टीम इंडिया ने रिकॉर्ड 8वीं बार एशिया कप का टाइटल जीता और बड़ी उपलब्धि हासिल की।

Quick Links

App download animated image Get the free App now