Mohammed Siraj visits Mecca: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार क्रिकेटर मोहम्मद सिराज चैंपियंस ट्रॉफी के लिए स्क्वाड में शामिल नहीं हैं, जिसके कारण उनके फैंस काफी मायूस नजर आ रहे हैं। फैंस सिराज को खेलते हुए देखना चाहते थे। वहीं, सिराज किसी भी नकारात्मक बात को अपने ऊपर हावी करने के बजाय क्रिकेट ब्रेक को अपने हिसाब से एन्जॉय कर रहे हैं।
सोशल मीडिया से साफ जाहिर होता है कि मोहम्मद सिराज काफी खुशमिजाज स्वाभाव वाले इंसान हैं। हाल ही में सिराज का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, जिसमें वह अपनी मुंहबोली बहन जनाई भोसले के साथ गाना गाते हुए नजर आ रहे हैं। वहीं अब चैंपियंस ट्रॉफी से ड्रॉप होने के बाद मोहम्मद सिराज खास जगह पर पहुंचे हैं जिसकी तस्वीर इस गेंदबाज ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर की है।
हज यात्रा के लिए गए मोहम्मद सिराज
मोहम्मद सिराज ने मंगलवार शाम अपनी इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर एक पोस्ट शेयर की है, जिसमें वह सऊदी अरब में स्थित मक्का-मदीना में नजर आ रहे हैं। तस्वीर में भी आप देख सकते हैं। फैंस मोहम्मद सिराज की इस तस्वीर पर तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं।
मोहम्मद सिराज की इस तस्वीर पर उनकी मुंहबोली बहन जनाई भोसले ने प्यार लुटाया है। जनाई भोसले ने मोहम्मद सिराज की पोस्ट पर कमेंट कर हॉर्ट इमोजी शेयर की है। एक अन्य फैन ने कमेंट कर लिखा कि उमराह मुबारक हो।

बता दें कि मोहम्मद सिराज के हाल ही में इंस्टाग्राम पर दस मिलियन फॉलोअर्स पूरे हुए हैं, जिसके चलते सिराज ने फैंस का शुक्रिया अदा करते हुए अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक खास पोस्ट शेयर की थी। उन्होंने फैंस का धन्यवाद करते हुए अपनी क्रिकेट जर्नी के बारे में बताया था।
वहीं मोहम्मद सिराज की पर्सनल लाइफ की बात करें तो सोशल मीडिया पर खबरें हैं कि मोहम्मद सिराज टीवी एक्ट्रेस माहिरा शर्मा को डेट कर रहे हैं। हालांकि माहिरा शर्मा की मां ने डेटिंग की खबरों को महज अफवाह बताया था। फिर भी सोशल मीडिया यूजर्स का मानना है कि दोनों एक- दूसरे को डेट कर रहे हैं।