टी20 वर्ल्ड कप के लिए मोहम्मद शमी की बजाय सिराज को मिले टीम में मौका, प्रमुख खिलाड़ी ने बताई बड़ी वजह

Nitesh
3rd One Day International: India v South Africa
3rd One Day International: India v South Africa

भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) को लेकर पूर्व क्रिकेटर वसीम जाफर ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि टी20 वर्ल्ड कप टीम (T20 World Cup) में जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) के रिप्लेसमेंट के तौर पर मोहम्मद सिराज को मौका दिया जाए। सिराज ने हाल ही में साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में जिस तरह से गेंदबाजी की उससे वसीम जाफर काफी प्रभावित हैं।

जसप्रीत बुमराह के रिप्लेसमेंट को लेकर इन दिनों काफी चर्चा हो रही है। बुमराह टी20 वर्ल्ड कप से बाहर हो गए हैं और ऐसे में टीम मैनेजमेंट के सामने सवाल ये है कि किसे रिप्लेसमेंट के तौर पर वर्ल्ड कप स्क्वाड में जगह दी जाए। मोहम्मद शमी इस रेस में सबसे आगे माने जा रहे हैं लेकिन साउथ अफ्रीका के खिलाफ जबरदस्त गेंदबाजी करके मोहम्मद सिराज ने भी खुद को प्रबल दावेदार बना लिया है। मोहम्मद सिराज ने साउथ अफ्रीका सीरीज में जबरदस्त गेंदबाजी की। उन्होंने तीन मैचों में पांच विकेट चटकाए और उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया। विकेट के अलावा सिराज का इकॉनमी रेट भी काफी बेहतर रहा।

सिराज लगातार बेहतरीन गेंदबाजी कर रहे हैं - वसीम जाफर

यही वजह है कि हर कोई अब उन्हें टी20 वर्ल्ड कप टीम में शामिल करने की बात कह रहा है। ईएसपीएन क्रिकइन्फो पर बातचीत के दौरान वसीम जाफर ने कहा 'आपको सिराज के बारे में सोचना होगा क्योंकि वो लगातार मुकाबले खेल रहे हैं। उन्हें जो भी मौके मिले हैं वहां पर उनका प्रदर्शन अच्छा रहा है। उन्होंने विकेट चटकाए हैं और काफी खतरनाक दिखे हैं। वो एक ऐसे गेंदबाज हैं जिन्हें कप्तान के तौर पर आप हमेशा गेंदबाजी कराना पसंद करेंगे।'

आपको बता दें कि बुमराह के रिप्लेसमेंट के तौर पर अभी तक किसी भी प्लेयर के नाम का ऐलान नहीं किया गया है। मोहम्मद सिराज को भी अब इस रेस में आगे माना जा रहा है।

Quick Links

App download animated image Get the free App now