भारतीय टीम (IndianTeam) को इंग्लैंड दौरे पर एक टेस्ट मैच खेलना है। पिछले साल की टेस्ट सीरीज से एक मैच बचा हुआ है जिसे अब खेला जाएगा। पांच मैचों की सीरीज में उस समय चार मैच ही खेले गए थे। पांचवें टेस्ट मैच के लिए अपनी तैयारी को लेकर भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) ने अहम प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने अपनी फिटनेस पर काम करने की बात कही है।
एएनआई से बातचीत में मोहम्मद सिराज ने कहा कि सीरीज शुरू होने में अभी समय है। मैं ट्रेनिंग करूंगा और अपनी फिटनेस पर काम करूंगा। टी20 क्रिकेट छोटा प्रारूप है और टेस्ट क्रिकेट बड़ा प्रारूप है। मुझे लम्बे स्पैल डालते हुए निरंतरता बरकरार रखनी होगी। इसलिए मैं अपनी बॉडी और फिटनेस पर कार्य करूँगा।
सिराज ने यह भी कहा कि मैंने रोहित भाई (शर्मा) के साथ काफी मैच खेले हैं। वह गेंदबाजों को अच्छी तरह समझते हैं और उन्हें बताते हैं कि उन्हें किस स्थिति में क्या करना है। यह अच्छा लगता है कि उनके पास पहले से एक योजना है। इसलिए, जब गेंदबाजों की योजना काम नहीं करती है, तो वह अपनी योजना के साथ जाते हैं।
गौरतलब है कि इंग्लैंड में होने वाले पांचवें टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम की घोषणा पहले ही की जा चुकी है। सिराज हाल ही में आईपीएल में आरसीबी की टीम का हिस्सा थे। हालांकि वहां उनका प्रदर्शन बेहतर नहीं रहा। वह काफी महंगे साबित हुए। टेस्ट क्रिकेट में उनकी गेंदबाजी में धार देखी गई है।
भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में 2-1 से आगे चल रही है। हालांकि पिछले साल विराट कोहली कप्तान थे लेकिन अब रोहित शर्मा नेतृत्व करेंगे। एक और खास बात यह भी है कि इंग्लैंड के कप्तान जो रूट की जगह अब बेन स्टोक्स होंगे।