AUS vs IND: मोहम्मद सिराज ने पिता के निधन के बाद ऑस्ट्रेलिया में टीम के साथ रहने का फैसला लिया

मोहम्मद सिराज
मोहम्मद सिराज

बीते शुक्रवार को भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज के पिता का निधन हो गया था। इसको लेकर अब बीसीसीआई की तरफ से बयान आया है। बीसीसीआई केअनुसार मोहम्मद सिराज ने पिता के निधन के बाद भारत वापसी पर इनकार किया है। मोहम्मद सिराज ने ऑस्ट्रेलिया में ही रुककर खेलने का निर्णय लिया है। 53 साल की उम्र में मोहम्मद सिराज के पिता का निधन हो गया।

बीसीसीआई ने एक बयान जारी करते हुए कहा कि छोटी बीमारी के बाद मोहम्मद सिराज ने अपने पिता को खो दिया। हमने उनके साथ चर्चा कर इस दुःख की घड़ी में परिवार के साथ शामिल होने के लिए कहा लेकिन सिराज ने टीम के साथ रुककर अपने राष्ट्रीय कर्तव्य को पूरा करने का निर्णय लिया है। बीसीसीआई इस दुःख को बांटते हुए मुश्किल स्थिति में सिराज के लिए सपोर्टिव रहेगी। बीसीसीआई ने मीडिया के लोगों से आग्रह किया कि इस समय आप सिराज और उनके परिवार को अपना स्पेस दें।

मोहम्मद सिराज के लिए गांगुली का बयान

बीसीसीआई अध्यक्ष गांगुली ने कहा कि मोहम्मद सिराज को इस क्षति से ऊबरकर आने के लिए शक्ति मिले। इस ट्रिप पर उनकी सफलता के लिए कामना करता हूँ। शानदार व्यक्तित्व है। उल्लेखनीय है कि आईपीएल के समय मोहम्मद सिराज के पिता फेफड़े में परेशानी के चलते अस्पताल में भर्ती कराए गए थे। सिराज उस समय यूएई में खेल रहे थे। इसके बाद उनको डिस्चार्ज भी कर दिया गया था।

मोहम्मद सिराज
मोहम्मद सिराज

सिराज को उनके पिता के निधन की खबर विराट कोहली और कोच रवि शास्त्री ने दी। दोनों ने सिराज को मजबूत बनने की सलाह दी। सिराज ने भी इस खबर के बाद बयान देते हुए कहा कि मेरे सबसे बड़ा सपोर्ट सिस्टम चला गया। मेरे सपने पूरे करने के लिए पिताजी ऑटो रिक्शा चलाते थे और मुझे देश के लिए खेलते हुए देखना चाहते थे। मैं ऐसा कर पाया इसकी मुझे ख़ुशी है।

Quick Links