'कोहली के अंदर सचिन तेंदुलकर जैसी खूबियाँ'

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व बल्लेबाज़ मोहिंदर अमरनाथ ने भारतीय क्रिकेट टीम की रन मशीन विराट कोहली की जमकर तारीफ की है। पूर्व बल्लेबाज़ ने विराट कोहली की तुलना क्रिकेट के पूर्व दिग्गजों के साथ की है। भारत की तरफ से एकदिवसीय में ग्यारह शतक जमाने वाले पूर्व बल्लेबाज़ मोहिंदर अमरनाथ ने कोहली के अंदर विव रिचर्डसन, सचिन तेंदुलकर और रिकी पोंटिंग जैसी खूबियाँ बताई हैं। पूर्व दिग्गज खिलाड़ी मोहिंदर अमरनाथ ने उत्तर भारत के दैनिक समाचार पत्र अमर उजाला के हवाले से कहा कि एक ही खिलाड़ी की तारीफ करना नीरस हो जाता है। लेकिन विराट कोहली का लगातार बेहतरीन प्रदर्शन करते रहना मुझे उनकी तारीफ करने से नहीं रोक पाता। उन्होंने कहा कि मैं पूरे विश्वास के साथ कह सकता हूँ कि मैंने आज तक ऐसा बल्लेबाज़ नहीं देखा। मोहिंदर अमरनाथ ने बताया कि कोहली और दूसरे बल्लेबाजों में अंतर है उनका फोकस। उन्होंने कोहली की तारीफ करते हुए कहा कि वह अपना हर पल जीते हैं और हर पल अपना बेहतर प्रदर्शन करते हैं। कोहली की यही भूख उनको लगातार बेहतरीन प्रदर्शन करने की प्रेरणा देती है। उन्होंने कहा कि कोहली आधुनिक बल्लेबाजों के नवीनतम वर्ज़न हैं। उनमे रिचर्डसन, सचिन, पोंटिंग सभी की खूबियाँ हैं। पूर्व दिग्गज ने कहा कि वह जब भी बल्लेबाजी करने के लिए मैदान में आते हैं तो पूरी बुद्धिमत्ता और द्रण संकल्प के साथ आते हैं। उन्होंने कहा कि लक्ष्य चाहे छोटा हो या बड़ा वह अपने खेल के तौर तरीकों से कोई समझौता नहीं करते हैं। पूर्व बल्लेबाज़ ने कहा कि कोहली क्रिकेट के हर प्रारूप में लाजवाब प्रदर्शन करते हैं। उन्होंने कहा कि मुझे ये भी अच्छा लगता है जब वह कोई कमाल करते हैं तो भारतीय क्रिकेट टीम की जीत सुनिश्चित हो जाती है। पूर्व दिग्गज बल्लेबाज़ ने कहा कि जब तक कोहली क्रीज़ पर डते रहते हैं तब तक विपक्षी टीमों के कप्तान दबाव में रहते हैं।