गुवाहाटी में खेले गए दूसरे टी20 में ऑस्ट्रेलियाई टीम को मिली 8 विकेट की जीत में अहम भूमिका निभाने वाले तेज गेंदबाज जेसन बेहरनडॉर्फ अचानक सुर्खियों में आ गए हैं। भारत के खिलाफ उन्होंने शुरूआती 4 विकेट लेकर भारतीय बल्लेबाजी की कमर तोड़ी, लेकिन मैच के बाद हुई प्रेस वार्ता में वो पत्रकार के सवाल के सामने खुद ही क्लीन बोल्ड हो गए।
दूसरे मैच में मैन ऑफ द मैच बनने के बाद प्रेस वार्ता में एक पत्रकार ने उनसे सवाल पूछा कि कुछ फैंस का मानना है कि वो और प्रोफेशनल रैसलर 16 बार के WWE चैंपियन जॉन सीना एक जैसे दिखते हैं। इसके जवाब में बेहरनडॉर्फ पहले तो वो हंसने लगे, इसके बाद उन्होंने कहा, "नहींं मैने इसके बारे में नहीं सुना है, लेकिन जो चीज मैं समझ रहा हूं कि वो मुझसे साइज में काफी बड़े हैं।"
बेहरनडॉर्फ के जवाब देने के बाद सब हंसने लगे और इसके बाद पत्रकार को भी समझ में नहीं आया कि इस सवाल को फॉलोअप किस तरह किया जाए। आपको बता दें कि बेहरनडॉर्फ ने भारत के साथ चल रही मौजूदा टी20 सीरीज में ही अपने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट का डेब्यू किया और अपनी दूसरे ही मैच में उन्होंने रोहित शर्मा, विराट कोहली, मनीष पांडे और शिखर धवन का विकट हासिल कर ऑस्ट्रेलियाई टीम को मजबूत स्थिति में ले आए और उसके बाद मोएसिस हेनरिक्स (62) और ट्रेविस हैड (48) रनों की बदौलत इस मैच को 8 विकेट से अपने नाम करते हुए सीरीज को 1-1 बराबर किया। अब सीरीज का आखिरी मैच 12 अक्टूबर को हैदराबाद में खेला जाएगा। बेहरनडॉर्फ के साथ सीना की तुलना का बड़ा कारण यह भी है कि जेसन काफी अच्छे इंसान है और उनका नेचर बहुत हद तक WWE सुपरस्टार जॉन सीना से मिलता है। बेहरनडॉर्फ ने तो इसके ऊपर अपनी राय दे दी है, लेकिन अब देखना दिलचस्प रहेगा कि जॉन सीना इसके ऊपर क्या कहते हैं?Fair to say @JDorff5 didn't expect this question after his four-wicket haul against India! pic.twitter.com/cwTbkx0Kfj
— cricket.com.au (@CricketAus) October 10, 2017