भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए मोमिनुल हक को बांग्लादेश टीम का टेस्ट कप्तान नियुक्त किया गया है। महमुदुल्लाह रियाद टी20 सीरीज में टीम की कप्तानी करेंगे। मुख्य कप्तान शाकिब अल हसन करप्शन चार्जेज के तहत दो साल के लिए प्रतिबंधित करने के बाद बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने नए कप्तानों की नियुक्ति की है।
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने टीम में भी कुछ बदलाव करते हुए चोटिल खिलाड़ियों की जगह नए नामों की घोषणा की। टी20 टीम में दो बदलाव करते हुए मोहम्मद सैफुद्दीन की जगह अबु हैदर रोनी को शामिल किया है। तमीम इकबाल की जगह मोहम्मद मिथुन को लाया गया है। सैफुद्दीन पीठ में चोट के कारण बाहर हुए थे और तमीम इकबाल पत्नी को होने वाले बच्चे के लिए उनके साथ रुकेंगे। शाकिब अल हसन की जगह टी20 टीम में तैजुल इस्लाम को शामिल किया गया है। इस फेल्ट आर्म स्पिनर ने इस वर्ष टी20 त्रिकोणीय सीरीज में जिम्बाब्वे के खिलाफ डेब्यू किया था, उन्होंने अब तक सिर्फ दो मैच खेले हैं।
यह भी पढ़ें: ईडन गार्डंस में खेला जाएगा भारतीय क्रिकेट इतिहास का पहला डे-नाइट टेस्ट मैच
टेस्ट क्रिकेट में बांग्लादेश की टीम में बीस वर्षीय सैफ हसन को शामिल किया गया है। इसके अलावा अल अमीन होसैन को भी जगह मिली है, उन्होंने अपना अंतिम टेस्ट मुकाबला 2014 में खेला था और अब लम्बे समय बाद वापसी करने में सफल रहे हैं। इबादत होसैन भी टेस्ट टीम में जगह बनाने में कामयाब रहे हैं।
बांग्लादेश टी20 टीम
सौम्य सरकार, मोहम्मद नईम, महमुदुल्लाह (कप्तान), अफीफ होसैन, मोसद्दिक होसैन, अनिमुल इस्लाम, लिटन दास, मुशफिकुर रहीम, अराफात सनी, अल अमीन होसैन, मुस्तफिजुर रहमान, शैफुल इस्लाम, अबु हैदर रोनी, मोहम्मद मिथुन और तैजुल इस्लाम।
बांग्लादेश टेस्ट टीम
शदमान इस्लाम, इमरुल कायेस, सैफ हसन, मोमिनुल हक (कप्तान), लिटन दास, मुशफिकुर रहीम, महमुदुल्लाह, मोहम्मद मिथुन, मोसद्दिक होसैन, मेहदी हसन, तैजुल इस्लाम, नईम हसन, मुस्तफिजुर रहमान, अल अमीन होसैन, इबादत होसैन।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं