Global T20 Canada 2024 : ग्लोबल टी20 कनाडा का आगाज हो चुका है। अभी तक कुल मिलाकर 3 मैच टूर्नामेंट में खेले जा चुके हैं। टूर्नामेंट के दूसरे मुकाबले में मॉनट्रियल टाइगर्स ने बांग्ला टाइगर्स को 33 रन से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए मॉनट्रियल टाइगर्स की टीम ने निर्धारित 20 ओवर्स में 6 विकेट के नुकसान पर 189 रन बनाए। जवाब में बांग्ला टाइगर्स की टीम 8 विकेट खोकर 156 रन ही बना सकी। रहमानुल्लाह गुरबाज ने तूफानी पारी खेली लेकिन टीम को जीत नहीं दिला पाए।
बांग्ला टाइगर्स के कप्तान शाकिब अल हसन ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बैटिंग करने उतरी मॉनट्रियल टाइगर्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही। कप्तान क्रिस लिन 7 गेंद पर 12 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद एश्टन एगर और टिम साइफर्ट ने पारी को संभाला। एगर ने सिर्फ 29 गेंद पर 5 चौके और 2 छक्के की मदद से 41 रन की पारी खेली। वहीं टिम साइफर्ट ने 24 गेंद पर 6 चौके और 2 छक्के की मदद से 44 रन बनाए। इसके बाद दिलप्रीत बाजवा ने 32 गेंद पर 41 और बेन मनेती ने 23 गेंद पर 40 रन बनाकर टीम को बड़े लक्ष्य तक पहुंचा दिया। बांग्ला टाइगर्स की तरफ से डेविड विसे ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट चटकाए।
रहमानुल्लाह गुरबाज की धुआंधार पारी नहीं आई काम
टार्गेट का पीछा करने उतरी बांग्ला टाइगर्स के लिए कप्तान शाकिब अल हसन और हजरतुल्लाह जजई फ्लॉप रहे। यह दोनों बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाए लेकिन रहमानुल्लाह गुरबाज ने काफी जबरदस्त बल्लेबाजी की। उन्होंने 39 गेंद पर 6 चौके और 5 छक्के की मदद से ताबड़तोड़ 64 रन बनाए। इफ्तिखार अहमद 24 गेंद पर सिर्फ 28 रन ही बना सके। टीम का लोअर ऑर्डर पूरी तरह से फ्लॉप रहा और इसी वजह से 156 रन ही बना पाए। अयान अफजल खान ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 40 रन देकर 4 विकेट चटकाए।
अगर हम अन्य मुकाबलों की बात करें तो पहले मैच में टोरंटो नेशनल्स ने 8 विकेट से जीत हासिल की थी। उन्होंने वैंकूवर नाइट्स को हराया था। जबकि तीसरे मैच में ब्रैम्प्टन वोल्व्स ने सरे जगुआर्स को हराया।