इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर मोंटी पनेसर ने भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के तीनों ही तेज गेंदबाजों की काफी तारीफ की है। मोंटी पनेसर ने मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज को एक बड़ा नाम दिया है। पनेसर के मुताबिक इन तीनों ही गेंदबाजों को फैब 3 नाम दिया जाना चाहिए।
दरअसल भारत की तरफ से तीनों ही तेज गेंदबाजों ने काफी बेहतरीन प्रदर्शन अभी तक किया है। मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज ने विरोधी टीम के बल्लेबाजों पर दबाव बनाए रखा है। खासकर शमी काफी बेहतरीन फॉर्म में रहे हैं जिन्होंने सेमीफाइनल मैच में सात विकेट लिए थे।
भारतीय टीम की तेज गेंदबाजी काफी जबरदस्त रही है - मोंटी पनेसर
मोंटी पनेसर इनकी गेंदबाजी से काफी ज्यादा प्रभावित हैं। उन्होंने सीएनएन न्यूज 18 पर बातचीत के दौरान कहा,
मैं इन तीनों ही गेंदबाजों मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज को फैब 3 कहुंगा। भारतीय क्रिकेट का ये गोल्डन पीरियड चल रहा है। आप 15-20 साल पहले सोच भी नहीं सकते थे कि इस तरह के तीन तेज गेंदबाज भारत के पास होंगे। वेंकटेश प्रसाद और जवागल श्रीनाथ की जोड़ी थी लेकिन टीम के पास उस वक्त तीसरा कोई बेहतरीन तेज गेंदबाज नहीं था। मोहम्मद शमी ने काफी जबरदस्त गेंदबाजी की है। वो नई गेंद से विकेट चटकाते हैं।
आपको बता दें कि इससे पहले आकाश चोपड़ा ने भी भारतीय टीम के गेंदबाजी की काफी तारीफ की थी। उन्होंने कहा था,
भारत का सबसे मजबूत पक्ष मैं ये कहुंगा कि उनकी गेंदबाजी रही है। हालांकि तीनों ही पार्ट अपना रोल काफी अच्छी तरह से निभा रहे हैं लेकिन सबसे बेहतरीन काम टीम की गेंदबाजी ने किया है। भारत बल्लेबाजों का देश है तो हम बैटिंग को ज्यादा सेलिब्रेट कर रहे हैं। हमने कई सारे बेहतरीन बल्लेबाज तैयार किए हैं लेकिन गेंदबाजों ने इस बार काफी बेहतरीन परफॉर्मेंस दिया है।