भारत के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के तीसरे टेस्ट में इंग्लैंड की टीम कल मोहाली के मैदान पर उतरने के लिए तैयार है। इंग्लैंड के स्पिनर मोंटी पानेसर ने एलिस्टेयर कुक की टीम को 2-1 से विजय मिलने का पूर्वानुमान लगाया है। शुक्रवार को एक निजी भारतीय चैनल से बातचीत में पानेसर ने कहा कि सीरीज में पिछड़कर जीतना इंग्लैंड की प्रवृति रही है और भारत के खिलाफ मौजूदा सीरीज में भी ऐसा होगा। पानेसर के अनुसार “मुझे लगता है कि इंग्लैंड यह सीरीज 2-1 से जीत सकता है। उन्हें मैच के मुख्य क्षणों को जीतना है जो वे राजकोट और विशाखापट्टनम में नहीं कर पाए थे। सभी जानते हैं कि भारत को उसकी धरती पर हराना आसान नहीं है। वे खेल में तेजी लाने में नाकाम रहे, जबकि यह जरूरी था। भारत के सामने रक्षात्मक होने का कोई मतलब नहीं है, उन्हें पहली गेंद से आक्रमण करने की जरूरत है।“ पानेसर अभी ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में है जहां वे अपने कंधे की चोट ठीक होने के बाद गए हैं। इंग्लैंड के इस खिलाड़ी ने अपना अंतिम टेस्ट 2013 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न में खेला था। पानेसर ने यह भी कहा कि भारत के खिलाफ तीन स्पिनर नहीं खिलाने की कुक की रणनीति ठीक नहीं लगी, अगर टीम प्रबंधन मुझे टीम में शामिल करना चाहे, तो मैं तैयार हूं। बांए हाथ के इस स्पिनर ने कहा “शायद कुक को तीसरे स्पिनर की महसूस हो रही है, मैं टीम से जुड़ने के लिए तैयार हूं, अंतिम 11 में नहीं तो नेट पर ही सही लेकिन मोहाली जाना चाहता हूं।“ पानेसर ने आगे कहा कि भारत के खिलाफ खेलते समय इंग्लैंड को एक समय में एक ही सत्र के बारे में सोचना चाहिए। उनके अनुसार “भारत में टेस्ट के पहले दो दिन खेल एक समान प्रारूप में चलता है, यह हम सभी जानते हैं। इसके बात जो टीम खेल में तेजी लाती है, उसके पास जीतने का अधिकतम मौका होता है।“ 34 वर्षीय इस स्पिनर ने कहा कि अच्छी फॉर्म में होने के बावजूद इंग्लैंड के स्पिनर भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली के धैर्य की परीक्षा ले सकते हैं। मोंटी पानेसर ने अंतर्राष्ट्रीय मैचों में पदार्पण 2006 में भारत के खिलाफ नागपुर में एक टेस्ट मैच के दौरान किया था।