मोंटी पानेसर और श्रीधरन श्रीराम भारत दौरे के लिए ऑस्ट्रेलियाई स्पिनरों की सहायता करेंगे

ऑस्ट्रेलियाई टीम के अगले महीने चार टेस्ट मैचों के लिए होने वाले भारत दौरे को ध्यान में रखते हुए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड के स्पिनर मोंटी पानेसर को स्पिनरों के सहयोग के लिए सलाहकार नियुक्त किया है। वे उन्हें भारतीय पिचों पर खेलने के दौरान मदद करेंगे। मोंटी पिछले कुछ समय से ऑस्ट्रेलिया में है और सिडनी में क्लब क्रिकेट खेल रहे हैं। इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया ने पूर्व भारतीय कप्तान श्रीधरन श्रीराम को भी कंगारू स्पिनरों का मेंटर नियुक्त किया है। पानेसर और श्रीराम ऑस्ट्रेलियाई टीम के सहायक स्टाफ के तौर पर जुड़ेंगे। भारत दौरे से पहले कंगारू टीम दुबई जाएगी, दोनों मेंटर इस टीम के साथ जाएंगे। 2012 में भारतीय जमीन पर टेस्ट सीरीज जीतने वाली इंग्लैंड टीम के मुख्य सदस्यों में से एक पानेसर ने ग्रेम स्वान के साथ मिलकर शानदार प्रदर्शन किया था। तब इंग्लैंड ने 28 वर्ष बाद कोई टेस्ट सीरीज जीती थी। दूसरी तरफ श्रीराम कुछ समय से ऑस्ट्रेलियन क्रिकेट सेटअप में जुड़े रहे हैं, वे 2016 में भारत में हुए वर्ल्ड टी20 और श्रीलंका दौरे के समय कंगारू टीम के साथ रहे हैं। पानेसर इस सप्ताह के अंत तक ब्रिस्बेन के सेंटर ऑफ एक्सिलेन्स जाकर ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर ओ कीफ़े और बल्लेबाज मैट रेनशॉ के साथ काम करेंगे। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के हाई-परफॉरमेंस मैनेजर पैट हॉवर्ड ने कहा कि टीम प्रबंधन बल्लेबाजों और गेंदबाजों को भारतीय स्पिन स्थितियां समझने के लिए पारेसर से जोड़ना चाहता है। उनके अनुसार “हम चाहते हैं कि भारत में बल्लेबाजों के साथ क्या होगा इस पर उन्हें सोचना चाहिए, मोंटी गेंदबाजों के साथ बल्लेबाजों को भी यह बखूबी बता सकते हैं।“ श्रीराम के बारे में उन्होंने कहा “वे वर्तमान खिलाड़ियों के साथ काम कर रहे हैं और उन्हें अच्छी तरह जानते हैं तथा भारतीय परिस्थितियां भी समझते हैं“ यह देखना दिलचस्प होगा कि पानेसर कंगारू स्पिनर ओ कीफ़े को किस प्रकार के टिप्स देते हैं। 2012 में पानेसर स्पिन की बजाय गेंद को गति प्रदान करके सफल हुए थे। वहीं श्रीराम को दुबई और भारत दोनों जगह उन्हें बताएँगे कि पानेसर द्वारा बताई गई चीजें उन्हें कैसे उपयोग करनी है।