इंग्लैंड टीम के कप्तान इयोन मॉर्गन को भारत के खिलाफ खेले गए टी20 सीरीज के आखिरी मैच के बाद इस बात को कबूल किया कि जो रूट को टीम से बाहर बिठाने का फैसला मुश्किल था। इंग्लैंड ने तीसरे टी20 के लिए टीम में जो रूट की जगह ऑलराउंडर बेन स्टोक्स को शामिल किया था। भारत ने इस मैच में इंग्लैंड को 7 विकेट से हराकर सीरीज को 2-1 से अपने नाम किया था। मॉर्गन ने रूट को बाहर बिठाने के सवाल पर कहा, "जो रूट को टीम से बाहर बिठाने का फैसला आसान नहीं था। हालांकि टीम के संतुलन को देखते हुए अंत में बेन स्टोक्स को शामिल किया गया था। इस विकेट पर भारतीय टीम के सामने रूट एक गेंदबाज के रूप में ज्यादा उपयोगी साबित नहीं होते और इसी वजह से छठे गेंदबाजी विकल्प को देखते हुए स्टोक्स को प्राथमिकता दी गई। रूट भी इस बात को समझते हैं।" जो रूट की फॉर्म भी कुछ अच्छी नहीं थी। पहले टी20 में जहां वो 0 पर आउट हुए, तो दूसरे मुकाबले में भी वो सस्ते में आउट हो गए थे। हालांकि एकदिवसीय और टेस्ट सीरीज में रूट इंग्लैंड के अहम खिलाड़ी होंगे। रूट की जगह टीम में शामिल किए गए बेन स्टोक्स ने बल्ले के साथ जहां 14 रन बनाये, तो गेंद के साथ उन्होंने दो ओवरों में सिर्फ 11 रन ही दिए। हालांकि वो विकेट लेने में नाकाम रहे। उनके ओवर पूरे न कराने के सवाल पूछे जाने पर मॉर्गन ने कहा, "हमें विकेट नहीं मिल रहे थे, इसलिए मैं काफी बदलाव कर रहा था। हालांकि हम विकेट लेने में नाकाम रहे।" टी20 सीरीज को 2-1 से गंवाने के बाद इंग्लैंड की टीम नजर अब 12 जुलाई से शुरू होने वाली एकदिवसीय सीरीज में अच्छा प्रदर्शन करने पर होगी। वनडे क्रिकेट में इंग्लैंड टीम की फॉर्म जबरदस्त रही है, हाल ही में इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को भी 5-0 से हराया था।