भारत के खिलाफ एकदिवसीय और टी20 सीरीज के लिए इंग्लैंड की टीम घोषित कर दी गई है। ओपनर बल्लेबाज एलेक्स हेल्स और इयोन मॉर्गन की वापसी हुई है, ये दोनों खिलाड़ी बांग्लादेश के खिलाफ सुरक्षा कारणों के चलते सीरीज खेलने नहीं गए थे। इसके अलावा बेन डकेट को टीम में जगह नहीं दी गई है। खराब फॉर्म से गुजर रहे जेम्स विंस और स्टीवन फिन को टीम में जगह नहीं मिली है, वहीं बांग्लादेश दौरे पर आराम दिए गए जो रूट को टीम में शामिल कर लिया गया है। कोच ट्रेवर बैलिस ने कहा कि मॉर्गन का वापस आना एक आसान बात थी। इंग्लैंड की टीम पिछले 12 वन-ड़े मुकाबलों में 9 जीत चुकी है। कोच बैलिस ने कहा कि मॉर्गन और हेल्स की वापसी पर थोड़ा संदेह था क्योंकि जगह अभी खाली नहीं थी। बैलिस के अनुसार "मॉर्गन की कप्तान के रूप में वापसी को लेकर कोई चर्चा नहीं थी, यह पहले कहा गया था कि इन पर किसी प्रकार का कोई दोष नहीं होगा, और वे सीधा टीम में आ गए। सभी मॉर्गन की इज्जत करते हैं और टीम ने पिछले 18 महीनों में अच्छा प्रदर्शन किया है। मॉर्गन का सब खिलाड़ियों के साथ अच्छा व्यवहार है और वे एक सक्रिय कप्तान की भूमिका निभाते हैं तथा शानदार तरीके से नेतृत्व करते हैं।" बांग्लादेश दौरे पर अच्छा प्रदर्शन करने वाले बेन डकेट को टीम में शामिल न करने पर बैलिस ने कहा "उनका प्रदर्शन अच्छा रहा है और टीम में शामिल न कर पाना एक मुश्किल निर्णय है।" बिलिंग्स और बेयरस्टो को चुने जाने पर बैलिस ने दोनों की स्पिन के विरुद्ध बेहतर बल्लेबाजी करने की क्षमता को वजह बताया। एकदिवसीय टीम: इयोन मॉर्गन (कप्तान), मोइन अली, जॉनी बेयरस्टो, जैक बैल, सैम बिलिंग्स, जॉस बटलर, लियम डॉसन, एलेक्स हेल्स, लियाम प्लंकेट, आदिल रशीद, जो रूट, जेसन रॉय, बेन स्टोक्स, डेविड विली, क्रिस वोक्स। टी20 टीम: इयोन मॉर्गन (कप्तान), जैक बैल, सैम बिलिंग्स, जॉस बटलर, लियाम डॉसन, एलेक्स हेल्स, क्रिस जॉर्डन, टाइमल मिल्स, लियम प्लंकेट, आदिल रशीद, जो रूट, जेसन रॉय, बेन स्टोक्स, डेविड विली।