दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज मोर्ने मोर्कल ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू श्रृंखला के बाद वो अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह देंगे। मोर्कल ने साल 2006 में भारत के खिलाफ डरबन टेस्ट से अपना डेब्यू किया था। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के लिए 83 टेस्ट, 117 वनडे और 44 टी20 मैच खेले। क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी।
मोर्कल ने कहा कि मेरे लिए ये काफी कड़ा फैसला था लेकिन मुझे लगता है कि जीवन की नई पारी की शुरुआत के लिए ये सही समय है। इस समय के अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के शेड्यूल को देखते हुए ये सही फैसला है क्योंकि मैं अपने परिवार के लिए वक्त नहीं निकाल पा रहा था। मोर्कल ने कहा कि दक्षिण अफ्रीका के लिए खेलते वक्त मैंने हर एक पल का लुत्फ उठाया और टीम के अपने सभी साथी खिलाड़ियों का मैं आभार प्रकट करता हूं। जिस तरह का सपोर्ट और प्यार उन्होंने मुझे दिया उसके लिए मैं उनका आभारी हूं।#CSAnews @mornemorkel65 to retire from international cricket after Australia series https://t.co/frtYF3kJhn pic.twitter.com/IVmUSbfD1I
— Cricket South Africa (@OfficialCSA) February 26, 2018
Published 26 Feb 2018, 16:59 IST