India Bowling Coach Announced : भारतीय क्रिकेट टीम के नए गेंदबाजी कोच का ऐलान हो गया है। आईपीएल में लखनऊ सुपर जायंट्स की कोचिंग कर चुके मोर्ने मोर्कल को भारत का नया बॉलिंग कोच नियुक्त किया गया है। मोर्ने मोर्कल को लेकर पहले से ही कयास लगाए जा रहे थे कि उन्हें कोच बनाया जा सकता है और अब उनकी नियुक्ति भी हो गई है। इससे पहले वो पाकिस्तान टीम के भी कोच रह चुके हैं और अब इंडियन टीम की जिम्मेदारी संभालते हुए नजर आएंगे। इसके साथ ही अब भारत का सपोर्ट स्टाफ पूरा हो चुका है।
गौतम गंभीर को जब टीम इंडिया का हेड कोच बनाया गया था, तभी से यह कयास लगाए जा रहे थे कि मोर्ने मोर्कल को भारत का गेंदबाजी कोच बनाया जाएगा। उनके पास कोचिंग का अच्छा खास अनुभव है। बीच में विनय कुमार का नाम भी सामने आया था लेकिन मोर्ने मोर्कल इस रेस में सबसे आगे थे और अब इसकी पुष्टि भी हो गई है। मोर्ने मोर्कल भारतीय टीम के नए हेड कोच बन गए हैं।
मोर्ने मोर्कल और गौतम गंभीर ने आईपीएल में साथ किया था काम
मोर्ने मोर्कल और गौतम गंभीर आईपीएल के दौरान लखनऊ सुपर जायंट्स में एकसाथ काम कर चुके हैं और शायद यही वजह है कि गंभीर उन्हें इंडियन टीम में भी चाहते थे। इससे पहले गौतम गंभीर के सपोर्ट स्टाफ के रूप में अभिषेक नायर और रेयान टेन डेशकोटे की नियुक्ति हो चुकी है। गौतम गंभीर ने उनको ही अपने सपोर्ट स्टाफ में शामिल किया है, जिनके साथ वह पहले काम कर चुके हैं। अभिषेक नायर और रेयान टेन डेशकोटे केकेआर में गौतम गंभीर के साथ थे और मोर्ने मोर्कल लखनऊ सुपर जायंट्स में गंभीर के साथ थे। अब ये सारे इंडियन टीम में मिलकर एकसाथ काम करेंगे।
मोर्ने मोर्कल इससे पहले भारत के पड़ोसी पाकिस्तान के भी कोच रह चुके हैं। पाकिस्तान ने जब 2023 का वर्ल्ड कप भारत में खेला था, तब मोर्ने मोर्कल ही पाकिस्तानी टीम के गेंदबाजी कोच थे। उन्होंने अपने करियर में दक्षिण अफ्रीका के लिए 86 टेस्ट, 117 वनडे और 44 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले थे। ऐसे में मोर्ने मोर्कल के पास अनुभव की कोई कमी नहीं है। काफी समय बाद ऐसा हुआ है कि बीसीसीआई ने किसी विदेशी कोच की नियुक्ति की है।