अपनी एकदिवसीय राष्ट्रीय टीम में वापसी के लिए बेताब हूं: मोर्ने मोर्केल

दक्षिण अफ्रीका के तेज़ गेंदबाज़ मोर्ने मोर्केल ने हाल ही में अपने क्रिकेट करियर को लेकर चिंता व्यक्त की है। उन्होंने माना है कि उनका करियर अब समाप्त होने की कगार पर है, जिसको लेकर वो खासे निराश दिखाई दे रहे हैं। दाएं हाथ के तेज़ गेंदबाज़ दक्षिण अफ्रीका की वन-डे टीम में वापसी को बेताब हैं। फिलहाल मोर्ने मोर्केल इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलने में व्यस्त हैं। दक्षिण अफ़्रीकी तेज़ गेंदबाज़ ने एक प्रेसवार्ता में पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा, "मुझे नहीं मालूम कि इस दौरे के बाद मेरे साथ क्या घटित होने वाला है। मैं इसको लेकर क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका से बात करना चाहता हूं।" उन्होंने कहा, "मुझे अपने देश की राष्ट्रीय टीम की तरफ से खेलना काफी पसंद है। मुझे इससे बहुत गर्व महसूस होता है। मैं आगे भी इस टीम का हिस्सा बनना पसंद करूंगा, लेकिन मेरा चयन टीम प्रबंधक और चयनकर्ताओं के ऊपर है। मैं 2019 विश्वकप खेलने को लेकर काफी उत्साहित हूं।" इसके बाद उन्होंने कहा, "अगर मैं आगे भी अपनी टीम का हिस्सा रह पाया, तब मैं अपने अनुभव को युवा खिलाड़ियों के साथ साझा कर सकता हूं। फिलहाल मैं मौजूदा सीरीज पर अपना ध्यान केन्द्रित कर रहा हूं।" मोर्केल ने कहा, "मैंने आखिरी कुछ समय में अपने आप को काफी फिट रखा है, लेकिन विश्वकप में अभी लगभग दो साल का समय बाकी है। मुझे अपनी फिटनेस पर और ज़्यादा ध्यान देने की ज़रुरत है।" 32 वर्षीय तूफानी गेंदबाज़ ने कहा, "मैं अपनी एकदिवसीय राष्ट्रीय टीम में वापसी के लिए हर संभव प्रयास कर रहा हूं। मैं खुद को साबित करने के लिए नेट्स में भी जमकर पसीना बहा रहा हूं। मेरा सबसे पहला लक्ष्य 2019 क्रिकेट विश्वकप है।" गौरतलब है कि मोर्ने मोर्केल ने आखिरी कुछ समय से ज़्यादा सीमित ओवरों का क्रिकेट नहीं खेला है, लेकिन अब वो अपनी एकदिवसीय राष्ट्रीय टीम में वापसी करने पर ध्यान केन्द्रित कर रहे हैं।