# नेपाल (11)
नेपाल ने 5 दिसंबर, 2019 को भूटान के खिलाफ कीर्तिपुर में 236/3 का स्कोर बनाया और 141 रनों से एकतरफा जीत हासिल की। 24 अप्रैल 2021 को नेपाल ने नीदरलैंड्स के खिलाफ टी20 त्रिकोणीय सीरीज के फाइनल में 238/3 का रिकॉर्ड स्कोर बनाया और नीदरलैंड्स को 142 रनों से हराया। इसके अलावा 2021 टी20 त्रिकोणीय सीरीज में ही नेपाल ने दो बार और 200 का आंकड़ा पार किया था।
2023 एशियाई खेलों में नेपाल ने मंगोलिया के खिलाफ 314/3 का वर्ल्ड रिकॉर्ड स्कोर बनाया और 273 रनों से जबरदस्त जीत हासिल की थी।
# श्रीलंका (11)
श्रीलंका ने पहली बार 200 का स्कोर वर्ल्ड टी20 में 14 सितम्बर, 2007 को केन्या के खिलाफ जोहान्सबर्ग में बनाया था। श्रीलंका ने उस मैच में 260/6 का स्कोर बनाया था और एक पारी में सबसे बड़े स्कोर का उनका रिकॉर्ड भी यही है। केन्या को बड़े स्कोर के सामने 172 रनों की करारी हार का सामना करना पड़ा था।
# आयरलैंड (9)
आयरलैंड ने पहली बार 200 का स्कोर 30 नवम्बर, 2013 को अफगानिस्तान के खिलाफ अबू धाबी में बनाया था। उस मैच में आयरलैंड ने 225/7 का स्कोर बनाया था और 68 रनों से जीत हासिल की थी। आयरलैंड के एक पारी में सबसे बड़े स्कोर का रिकॉर्ड 226/4 है, जो उन्होंने जुलाई 2023 में ऑस्ट्रिया के खिलाफ बनाया और 128 रनों से एकतरफा जीत हासिल की थी।