# वेस्टइंडीज (60)
वेस्टइंडीज ने पहली बार 300 का स्कोर 22 फरवरी 1978 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बनाया था। वेस्टइंडीज (313/9) ने उस मैच में ऑस्ट्रेलिया को 44 रनों से हराया था।
एक पारी में सबसे बड़े स्कोर का रिकॉर्ड 389 है, जो उन्होंने 27 फरवरी 2019 को इंग्लैंड के खिलाफ बनाया था।
# ज़िम्बाब्वे (33)
ज़िम्बाब्वे ने पहली बार 300 का स्कोर 23 फरवरी 1992 को श्रीलंका के खिलाफ बनाया था। श्रीलंका (313/7) ने उस मैच में ज़िम्बाब्वे (312/4) को तीन विकेट से हराया था।
एक पारी में सबसे बड़े स्कोर का रिकॉर्ड 408/6 है, जो उन्होंने 26 जून 2023 को यूएसए के खिलाफ बनाया था।
# बांग्लादेश (28)
बांग्लादेश ने पहली बार 300 का स्कोर 17 मार्च 2006 को केन्या के खिलाफ बनाया था। बांग्लादेश (301/7) ने उस मैच में केन्या 131 रनों से हराया था।
एक पारी में सबसे बड़े स्कोर का रिकॉर्ड 333/8 है, जो उन्होंने 20 जून 2019 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बनाया था।
इसके अलावा एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय में आयरलैंड ने 18 बार, स्कॉटलैंड ने 13 बार, अफ़ग़ानिस्तान ने नौ बार, नीदरलैंड्स ने सात बार, यूएई ने पांच बार, नामीबिया, केन्या, यूएसए एवं एशिया XI ने तीन-तीन बार, अफ्रीका XI एवं ओमान ने दो-दो बार और नेपाल, आईसीसी वर्ल्ड XI एवं पापुआ न्यू गिनी ने एक-एक बार 300 का स्कोर बनाया है।
*31 मई, 2024 तक कुल मिलाकर 892 बार एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय में 300 या उससे ज्यादा का स्कोर बन चुका है।