एकदिवसीय क्रिकेट की शुरुआत हुए 48 से भी ज्यादा साल का समय हो गया हैं। इस दौरान कई नई देशों की टीमें क्रिकेट से जुड़ी, लेकिन कुछ टीमो का दबदबा उस दौर में भी था और आज भी है। हर टीमों में हर साल कई खिलाड़ी आते है और कई खिलाड़ी शतक लगाते हैं।
आज हम आपको अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की 5 ऐसी टीमों के बारे में बताएंगे, जिन्होंने एकदिवसीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक जड़ने का कारनामा किया हैं। तो आइए जान लेते हैं कि कौन-कौन सी है वह टॉप टीमें हैं जिन्होंने वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक जड़े हैं।
#1. भारत
एकदिवसीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक जड़ने के मामले में टीम इंडिया पहले स्थान पर हैं। 1974 से लेकर अब तक भारत की ओर से 226 खिलाड़ी कुल मिलाकर 956 एकदिवसीय मैच खेल चुके हैं। इस दौरान उन्होंने 31.33 की औसत और 77.86 की स्ट्राइक रेट से 197613 रन बनाए हैं। जिसमें 1080 अर्धशतक सहित सबसे ज्यादा 277 शतक भारतीय टीम द्वारा लगाए गए हैं।
भारत की ओर से क्रिकेट की दुनिया के सबसे महान खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर ने सबसे ज्यादा 49 एकदिवसीय शतक लगाए हैं। इसके बाद मौजूदा भारतीय टीम के कप्तान और वनडे क्रिकेट के नंबर 1 खिलाड़ी विराट कोहली ने 22 शतक जड़े हैं। इसके अलावा सौरव गांगुली ने 22 और भारत के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने भी 22 शतक वनडे में अब तक जड़े हैं। वहीं शिखर धवन के बल्ले से 15 शतक निकले है।
इसके अलावा भारत के पूर्व ओपनर बल्लेबाज वीरेन्दर सहवाग ने भी 15 शतक लगाएं हैं। बाएं हाथ के खतरनाक बल्लेबाज युवराज सिंह ने 14 शतक मारे हैं। भारत की दीवार कहे जाने वाले राहुल द्रविड़ ने 12 शतक और गौतम गंभीर ने 11 शतक जड़े हैं। इसके अलावा महेंद्र सिंह धोनी ने भी भारत के लिए खेलते हुए 9 शतक लगाए हैं। भारत के लिए खेलते हुए सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में इन खिलाड़ियों का योगदान सबसे बड़ा रहा है।
#2. ऑस्ट्रेलिया
ऑस्ट्रेलिया की टीम इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर है। एकदिवसीय क्रिकेट की शुरुआत करने वाले ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 1971 से लेकर अब तक 922 वनडे मैच खेले हैं जिसमें 227 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने टीम की ओर से 216 शतक जड़े हैं। ऑस्ट्रेलिया की टीम की ओर से सबसे ज्यादा शतक का योगदान पूर्व कप्तान और शानदार बल्लेबाज रिकी पोंटिंग ने 29 शतक, मार्क वॉ ने 18 शतक, विकेटकीपर बल्लेबाज रहे एडम गिलक्रिस्ट ने 16 शतक, मौजूदा समय के ओपनर बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने 14 शतक, आरोन फिंच ने 11 शतक, पूर्व ओपनर बल्लेबाज मैथ्यू हैडन ने 10 शतक, शेन वॉटसन ने 9 शतक और माइकल क्लार्क ने 8 शतक का योगदान दिया है। बैन की वजह से बाहर चल रहे स्टीव स्मिथ भी अब तक वनडे क्रिकेट में 8 शतक लगाने का कारनामा कर चुके हैं।
#3. पाकिस्तान
एकदिवसीय क्रिकेट में पाकिस्तान की ओर से कई शानदार खिलाड़ियों ने अपना योगदान दिया है। 1973 से 2019 तक पाकिस्तान ने 903 वनडे मैचों में 182780 रन बनाए हैं। जिसमें उन्होंने कुल 191 शतक जड़े हैं। पाकिस्तान की ओर से सबसे ज्यादा 8 खिलाड़ियों ने शतक जड़े हैं।
पाकिस्तान के लिए सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड सईद अनवर के नाम है। सईद अनवर ने वनडे में कुल 20 शतक लगाए हैं। उसके बाद दूसरे स्थान पर मोहम्मद यूसुफ हैं जिन्होंने कुल 15 वनडे शतक लगाए हैं। तीसरे स्थान पर मोहम्मद हफीज हफीज ने 11 शतक जड़े हैं। एजाज अहमद और इंजमाम उल हक ने वनडे में 10 शतक लगाए हैं। रमीज राजा ने 9 शतक और 9 ही शतक शोएब मलिक ने अब तक वनडे में पाकिस्तान के लिए खेलते हुए लगाए हैं। इसके अलावा बाबर आजम, जावेद मियांदाद और सलमान बट्ट वनडे में पाकिस्तान के लिए खेलते हुए 8-8 शतक जड़ चुके हैं। जहीर अब्बास और मोहम्मद यूसुफ ने अपने देश के लिए खेलते हुए 7-7 शतक मारे हैं।
#4. दक्षिण अफ्रीका
साल 1991 में एकदिवसीय क्रिकेट की शुरुआत करने वाली दक्षिण अफ्रीका की टीम ने अब तक 601 वनडे मुकाबले खेले हैं। जिसमें 129237 रन 131 दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाजों ने मिलकर बनाए हैं। इस दौरान दक्षिण अफ्रीका की ओर से कुल 177 शतक लगे हैं। दक्षिण अफ्रीका की ओर से अब तक सबसे ज्यादा शतक हाशिम अमला ने जड़े हैं। अमला वनडे में 27 शतक लगा चुके हैं। दूसरे स्थान पर एबी डीविलियर्स ने 25 शतक, हर्शल गिब्स ने 21 शतक, जैक कैलिस ने 17 शतक और क्विंटन डिकॉक 13 शतक लगा चुके हैं।
#5. श्रीलंका
1975 से वनडे क्रिकेट में डेब्यू करने वाली श्रीलंका की टीम की ओर से अब तक 188 खिलाड़ी खेल चुके हैं। जिसमें श्रीलंका की ओर से कुल 171 शतक लगाए जा चुकी हैं। दिग्गज बल्लेबाज सनथ जयसूर्या ने श्रीलंका के लिए खेलते हुए सबसे ज्यादा 28 शतक जड़े हैं। इसके अलावा कुमार संगाकारा 25, तिलकरत्ने दिलशान 22 और महेला जयवर्धने 18 शतक जड़ चुके हैं।