#3. पाकिस्तान
![P](https://statico.sportskeeda.com/editor/2019/01/dda3b-15479917710409-800.jpg?w=190 190w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2019/01/dda3b-15479917710409-800.jpg?w=720 720w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2019/01/dda3b-15479917710409-800.jpg?w=640 640w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2019/01/dda3b-15479917710409-800.jpg?w=1045 1045w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2019/01/dda3b-15479917710409-800.jpg?w=1200 1200w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2019/01/dda3b-15479917710409-800.jpg?w=1460 1460w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2019/01/dda3b-15479917710409-800.jpg?w=1600 1600w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2019/01/dda3b-15479917710409-800.jpg 1920w)
एकदिवसीय क्रिकेट में पाकिस्तान की ओर से कई शानदार खिलाड़ियों ने अपना योगदान दिया है। 1973 से 2019 तक पाकिस्तान ने 903 वनडे मैचों में 182780 रन बनाए हैं। जिसमें उन्होंने कुल 191 शतक जड़े हैं। पाकिस्तान की ओर से सबसे ज्यादा 8 खिलाड़ियों ने शतक जड़े हैं।
पाकिस्तान के लिए सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड सईद अनवर के नाम है। सईद अनवर ने वनडे में कुल 20 शतक लगाए हैं। उसके बाद दूसरे स्थान पर मोहम्मद यूसुफ हैं जिन्होंने कुल 15 वनडे शतक लगाए हैं। तीसरे स्थान पर मोहम्मद हफीज हफीज ने 11 शतक जड़े हैं। एजाज अहमद और इंजमाम उल हक ने वनडे में 10 शतक लगाए हैं। रमीज राजा ने 9 शतक और 9 ही शतक शोएब मलिक ने अब तक वनडे में पाकिस्तान के लिए खेलते हुए लगाए हैं। इसके अलावा बाबर आजम, जावेद मियांदाद और सलमान बट्ट वनडे में पाकिस्तान के लिए खेलते हुए 8-8 शतक जड़ चुके हैं। जहीर अब्बास और मोहम्मद यूसुफ ने अपने देश के लिए खेलते हुए 7-7 शतक मारे हैं।