वनडे में भारत के लिए सबसे अधिक शतकीय साझेदारी करने वाली शीर्ष 5 जोड़ी

मनोरंजन और रोमांच से भरपूर टी-20 प्रारूप में बड़ी साझेदारियां एक अपवाद है, यह पूरी तरह से एक व्यक्ति का खेल माना जाता है वहीं इसके विपरीत टेस्ट एक धीमा प्रारूप है जिसमें प्रायः केवल रनों के बजाए समय पर अधिक जोर दिया जाता है, वहीं वनडे एक मध्यम स्थान लिये हुए है जहां एक शतकीय साझेदारी मैच बनाने और उसे जीताने में बेहद महत्वपूर्ण साबित होती हैं। हालांकि पिछले कुछ सालों में वनडे में शतकीय साझेदारी लगातार बढ़ रही है लेकिन एक जोड़ी कई साझेदारी का आनंद लेना आमतौर पर आसान नहीं होती है। लेकिन भारत को कुछ विश्व स्तरीय बल्लेबाजों और बल्लेबाजी जोड़े का साथ मिला है, जिन्होंने आसानी से शतकीय साझेदारी दर्ज की है। लेकिन वनडे में भारत के लिए सबसे अधिक शतकीय साझेदारी किसने की है? यहां वनडे में भारत के लिए सबसे अधिक शतकीय साझेदारी करने वाली शीर्ष पांच जोड़ीदारों के बारें में चर्चा की गयी है-

#5 राहुल द्रविड़/ सौरव गांगुली और राहुल द्रविड़/ सचिन तेंदुलकर- 11

इस सूची के पांचवें स्थान पर टाई है जिसमें राहुल द्रविड़ वनडे में सबसे अधिक शतकीय साझेदारी करने के लिए दो अलग- अलग साथियों के साथ यहां विराजमान है। सौरव गांगुली और सचिन तेंदुलकर दोनों के साथ द्रविड़ ने वनडे में भारत के लिए 11 शतकीय साझेदारी थी। गांगुली के साथ यह मुकाम 87 पारी में हासिल किया जिसमें उनकी उच्चतम साझेदारी 318 रनों की थी। द्रविड़ और गांगुली की जोड़ी वनडे में भारत के लिए अविश्वसनीय रूप से शानदार थी क्योंकि इस जोड़ी ने 50.37 के औसत से 4,332 रन बनाए थे। बात सिर्फ इतनी ही नहीं है कि उन्होंने बड़े स्कोर बनाये बल्कि उन्होंने लगातार इसे बनाये रखा, इस तथ्य से स्पष्ट रूप से यह देखा भी जा सकता है कि इस जोड़े ने 11 शतकीय साझेदारी और 18 अर्धशतकीय साझेदारी का आनंद लिया। वह न केवल भारत के लिए वनडे में 4,000 रन बनाने वाले चार जोड़ियों में से एक हैं, लेकिन साथ ही वह भारतीय जोड़ी द्वारा सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड रखते हैं, जो सलामी बल्लेबाज नहीं थे। द्रविड़ और गांगुली के अलावा द्रविड़ और तेंदुलकर ने भी पांचवे स्थान पर अपनी जगह बनायी है। इन दोनों ने भारत के लिए 11 शतकीय साझेदारियां भी की थी और वनडे में उच्चतम साझेदारी के लिए राष्ट्रीय रिकॉर्ड भी अपने नाम किया। जब उन्होंने 1999 में हैदराबाद में न्यूजीलैंड के खिलाफ 331 रनों की साझेदारी कर डाली थी जो कि 2015 विश्वकप के दौरान टूटने तक उच्चतम वनडे साझेदारी का विश्व रिकॉर्ड था। एक साथ खेली 98 पारी में इस जोड़ी ने 4,000 से अधिक रन और 11 शतकीय और 14 अर्धशतकीय साझेदारी की जिसमें उनका औसत 44 का रहा।

#4 शिखर धवन और रोहित शर्मा - 12

भारत की वनडे टीम में आखिर क्यों बदलाव आया है, इसका एक कारण यह है कि शिखर धवन और रोहित शर्मा अपनी टीम के लिए एक बड़ा लक्ष्य देने के लिए एक प्लेटफॉर्म तैयार करते हैं और टीम को बड़े लक्ष्यों को भेदने में मदद करते हैं। हालांकि, उन्होंने सौरव गांगुली और सचिन तेंदुलकर की बाएं-दाएं हाथ की सलामी जोड़ी के रूप में नाम नहीं कमाया है, लेकिन वे एक-एक करके रिकॉर्ड बुक में अपना नाम दर्ज करवा रहे हैं। आखिरकार, वनडे में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजी जोड़ी में वे पहले से ही शीर्ष दस में हैं, इस तथ्य के बावजूद कि उन्होंने अभी केवल 75 से ज्यादा पारी खेली हैं। उनके पास अब तक एक बहुत अच्छा ट्रैक रिकॉर्ड है, उन्होंने लगभग 45 के औसत से करीब 3,500 रन बनाते हैं। उनके नाम 12 शतकीय साझेदारी और 10 अर्धशतकीय साझेदारी भी है।

#3 वीरेंदर सहवाग और सचिन तेंदुलकर - 13

भारत के सबसे बेहतरीन सलामी बल्लेबाजों में से एक सहवाग और तेंदुलकर ने विरोधी गेंदबाजों को खेल के अपने बेहद अलग-अलग दृष्टिकोण से परेशान किया। जिसमें से एक हर गेंद को बाउंड्री के बाहर भेजने पर उत्सुक था, वहीं दूसरा विरोधियों द्वारा किसी भी गलती की सजा देने के लिए उत्सुक था और उनके इस प्रयास ने उनका अनुसरण करने वाले विरोधियों के लिए भी आदर्श मंच प्रदान कर दिया। उन्होंने भारत के लिए आश्चर्यजनक काम किया क्योंकि सहवाग और तेंदुलकर वनडे इतिहास में भारत की दूसरी सबसे शानदार जोड़ी हैं। वनडे में 4,000 से अधिक रन बनाने वाली केवल चार भारतीय जोड़े में से एक हैं। कुल मिलाकर उन्होंने 13 शतकीय साझेदारी और 18 अर्धशतकीय साझेदारी के साथ 40 से कम औसत से 4,387 रन बनाए।

#2 विराट कोहली और रोहित शर्मा - 14

विकेट के बीच दौड़ते समय कभी कभी इस जोड़ी के बीच आपसी संवाद नजर नहीं आता हैं। ऐसा लगता है कि वे स्कोर बढ़ाने के मुकाबले एक-दूसरे में होड़ मची रहती हैं। लेकिन सच्चाई यह है कि जब विकेट के बीच दौड़ने की बात आती है तो उन्हें कुछ मुद्दे होते हैं, लेकिन वे वनडे में भारत की सबसे शानदार जोड़ी में से एक हैं। तो यह किसी भी आश्चर्य की बात नहीं है कि वे वनडे में भारत के लिए सबसे अधिक शतकीय साझेदारी की सूची में दूसरे स्थान पर हैं। इन दोनों की तुलना में वनडे में भारत के लिए केवल चार जोड़ियों ने इनसे अधिक रन बनाए हैं, लेकिन कुछ ही लोग खेल में इनकी निरंतरता से मेल खा सकते हैं। सिर्फ 63 पारी में, उन्होंने 3,500 से अधिक रन बनाए हैं और उन्होंने 60 से अधिक की औसत से ये शानदार काम किया है। उनके नाम वनडे में पहले से ही 14 शतकीय साझेदारी है और देखकर ऐसा लगता है कि अगर वह वर्तमान दर पर चलते रहें तो जल्द अपनी संख्या काफी आगे बढ़ा सकते हैं।

#1 सौरव गांगुली और सचिन तेंदुलकर - 26

यह बल्लेबाजी जोड़ी वनडे में सबसे अधिक रन बनाने का विश्व रिकॉर्ड रखती हैं। इसके अलावा वनडे इतिहास में सबसे अधिक पचास रन की साझेदारी के रिकॉर्ड के मालिक भी हैं और साथ ही वनडे इतिहास में किसी अन्य बल्लेबाजी जोड़ी की तुलना में उनके पास सबसे अधिक शतकीय साझेदारी है। तो इस सूची में शीर्ष स्थान पर बिना किसी आश्चर्यजनक के सचिन तेंदुलकर और सौरव गांगुली के दोनों की जोड़ी मौजूद है। वनडे इतिहास में किसी भी अन्य जोड़ी ने 6,000 से अधिक रन नहीं बनाए हैं, लेकिन उनकी जोड़ी ने 176 पारी में, उन्होंने 26 शतकीय साझेदारी और 29 अर्धशतकीय साझेदारी के साथ 47.55 के औसत से 8,227 रन बनाए हैं। किसी अन्य जोड़ी के नाम 50 पचास से अधिक साझेदारी नहीं है लेकिन इन दोनों ने 55 साझेदारियां की है। क्या उनका रिकॉर्ड कभी टूट पाएगा? यह असंभव दिखता है। लेकिन यह तो केवल समय बताएगा। लेखक- श्रीहरि अनुवादक- सौम्या तिवारी