#1 सौरव गांगुली और सचिन तेंदुलकर - 26
यह बल्लेबाजी जोड़ी वनडे में सबसे अधिक रन बनाने का विश्व रिकॉर्ड रखती हैं। इसके अलावा वनडे इतिहास में सबसे अधिक पचास रन की साझेदारी के रिकॉर्ड के मालिक भी हैं और साथ ही वनडे इतिहास में किसी अन्य बल्लेबाजी जोड़ी की तुलना में उनके पास सबसे अधिक शतकीय साझेदारी है। तो इस सूची में शीर्ष स्थान पर बिना किसी आश्चर्यजनक के सचिन तेंदुलकर और सौरव गांगुली के दोनों की जोड़ी मौजूद है। वनडे इतिहास में किसी भी अन्य जोड़ी ने 6,000 से अधिक रन नहीं बनाए हैं, लेकिन उनकी जोड़ी ने 176 पारी में, उन्होंने 26 शतकीय साझेदारी और 29 अर्धशतकीय साझेदारी के साथ 47.55 के औसत से 8,227 रन बनाए हैं। किसी अन्य जोड़ी के नाम 50 पचास से अधिक साझेदारी नहीं है लेकिन इन दोनों ने 55 साझेदारियां की है। क्या उनका रिकॉर्ड कभी टूट पाएगा? यह असंभव दिखता है। लेकिन यह तो केवल समय बताएगा। लेखक- श्रीहरि अनुवादक- सौम्या तिवारी