चाहे घरेलू पिच हो या फिर विदेशी सरजमीं किसी भी टेस्ट मैच जो जीतना आसान नहीं होता है और उससे भी ज्यादा मुश्किल होता है लगातार अजेय रहना। क्रिकेट के 100 साल के इतिहास में केवल 16 बार ऐसा हुआ है कि कोई भी टीम 15 या उससे ज्यादा मैचों तक कोई टेस्ट मैच नहीं हारी हो। इनमें से चार बार टीम 20 से ज्यादा मैचों तक नहीं हारी, और 3 दशक से भी ज्यादा समय तक ये रिकॉर्ड बना रहा।
फुल टाइम कप्तान बनाए जाने के बाद बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट मैच में जीत कप्तान कोहली के लिए कप्तान के तौर पर लगातार छठी सीरीज जीत है। वहीं लगातार 19 टेस्ट मैचों से भारतीय टीम कोई भी टेस्ट मैच नहीं हारी है। इस रिकॉर्ड ने भारतीय टीम को दुनिया की उन दिग्गज टीमों की श्रेणी में खड़ा कर दिया है जो कि इससे पहले ये कारनामा कर चुकी हैं।
भारत के अलावा ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और वेस्टइंडीज की टीमें शीर्ष 5 में आती हैं। इनमें से एक टीम ने 2 बार ये कारनामा किया है। आइए आपको बताते हैं उन टीमों के बारे में जो सबसे लंबे समय तक टेस्ट क्रिकेट में अजेय रहीं।
5.भारत-19 टेस्ट मैच
एकमात्र टेस्ट मैच में बांग्लादेश के खिलाफ जीत के बाद भारतीय टीम ने लगातार 19 टेस्ट मैच से ना हारने का रिकॉर्ड बना लिया। भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड (18 मैच) को पीछे छोड़ दिया। फुल टाइम कप्तान के तौर पर विराट कोहली की ये छठी सीरीज जीत थी वहीं 19 टेस्ट मैचों से ना हारने का रिकॉर्ड भी कायम है। कोहली एंड कंपनी का अगला मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से है। 23 फरवरी से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 4 टेस्ट मैचों की सीरीज शुरु हो रही है। अब देखना ये है कि टीम अपना रिकॉर्ड बरकरार रख पाती है कि नहीं।
2015 में श्रीलंका से पहला टेस्ट हारने के बाद किसी को भी नहीं उम्मीद थी कि भारतीय टीम इतने जोरदार तरीके से वापसी करेगी। पहला मैच हारने के बाद भारत ने श्रीलंका को ना केवल अगले 2 मैच में हराया बल्कि 1993 के बाद पहली बार श्रीलंका में कोई टेस्ट सीरीज जीती। इसके बाद इंडियन टीम ने दक्षिण अफ्रीका को घरेलू सरजमीं पर 3-0 से मात दी। उस समय तक अफ्रीकी टीम एक दशक से कोई भी टेस्ट मैच नहीं हारी थी। लेकिन भारतीय टीम ने प्रोटियाज के विजय रथ को रोक दिया।
भारत में जो सीरीज होती थीं, उसके लिए ज्यादातर टर्निंग पिचें तैयार की जाती थीं। इसको लेकर कुछ लोगों ने सवाल भी उठाए, कि ऐसा भारतीय टीम को फायदा पहुंचाने के लिए किया जा रहा है। लेकिन विदेशी सरजमीं पर वेस्टइंडीज में भी भारतीय टीम ने 2-0 से टेस्ट सीरीज जीतकर आलोचकों का मुंह बंद कर दिया। इसके बाद भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को टेस्ट सीरीज में व्हाइटवॉश किया फिर इंग्लैंड को 4-0 से बुरी तरह हराया और अब बांग्लादेश को एकमात्र टेस्ट मैच में हराकर रिकॉर्ड बना दिया।
4 टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत का दौरा करने वाली है, जिसका रिकॉर्ड एशिया में अच्छा नहीं है। ऐसे में विराट कोहली के पास बड़ा मौका है कि वो इस सीरीज में अजेय रहकर दुनिया की उन महान टीमों में शामिल हो जाएं जिन्होंने सबसे ज्यादा लंबे समय तक कोई टेस्ट मैच नहीं हारा था।
Published 14 Feb 2017, 09:56 IST