बिना हारे हुए सबसे ज्यादा टेस्ट मैच

3. ऑस्ट्रेलिया-25 टेस्ट
australia 2

वर्ल्ड क्रिकेट में अभी तक ऑस्ट्रेलिया ही एकमात्र ऐसी टीम है जिसने लगातार 20 टेस्ट मैचों में अजेय रहने का कारनामा दो बार किया है। सबसे पहले महान बल्लेबाज डॉन ब्रेडमैन की अगुवाई में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने ये रिकॉर्ड बनाया था। तब कंगारु टीम लगातार 25 टेस्ट मैचों से कोई भी मैच नहीं हारी थी। यहां तक कि इंग्लैंड के दौरे पर पूरी सीरीज में पहली बार ऑस्ट्रेलियाई टीम नहीं हारी। ऐसा करने वाली वो पहली ऑस्ट्रेलियाई टीम बनी। शायद यही वजह रही कि उस वक्त टीम को 'अपराजेय' कहा जाने लगा था। इंग्लैंड दौरे के बाद टीम ने पीछे मुड़कर नहीं देखा वे इंडिया, न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के खिलाफ लगातार 11 टेस्ट मैचों से पहले ही अजेय थे। इसके बाद 1948 में इंग्लैंड दौरे पर कंगारु टीम ने 31 फर्स्ट क्लास मैच खेले , जिसमें से 23 जीते और 8 मैच ड्रॉ रहे। इसमें इंग्लैंड के खिलाफ 4-0 से टेस्ट सीरीज भी शामिल है। डॉन ब्रेडमैन का ये आखिरी इंग्लैंड दौरा था, लेकिन इसके बाद भी ऑस्ट्रेलियाई टीम का जीत का कारवां नहीं रुका। घर से बाहर कंगारु टीम ने दक्षिण अफ्रीका को हराया इसके बाद इंग्लैंड को लगातार 4 मैचों में हराया लेकिन मेलबर्न टेस्ट मैच में हारने के कारण ऑस्ट्रेलियाई टीम का जीत के सिलसिले पर ब्रेक लग गया। इस दौरान टीम 25 टेस्ट मैचों तक कोई भी मैच नहीं हारी, जिसमें 20 बार टीम को जीत मिली जबकि 5 ड्रॉ रहे। इस दौरान कंगारु टीम ने लगातार 6 टेस्ट सीरीज भी जीती।