क्रिकेट का जन्मदाता होने के बावजूद इस खेल में इंग्लैंड के नाम कोई बड़ा रिकॉर्ड नहीं है। लेकिन एक रिकॉर्ड जरुर इंग्लैंड के नाम है और वो है लगातार 25 से भी ज्यादा टेस्ट मैचों तक कोई भी मैच नहीं हारना। ये कारनामा वर्ल्ड क्रिकेट में केवल 2 ही टीमें कर सकी हैं, पहली ऑस्ट्रेलिया और दूसरी इंग्लैंड। जून 1968 से अगस्त 1971 के बीच इंग्लिश टीम ने 26 टेस्ट मैच खेले। इस दौरान वो कोई भी मैच नहीं हारी। लेकिन क्यों इंग्लिश टीम को उस ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज टीम की तरह दिग्गज या महान टीम नहीं माना जाता था वो इस 26 टेस्ट मैच के दौरान दिख गया। उस 26 टेस्ट मैच के दौरान इंग्लिश टीम ने केवल 9 ही टेस्ट मैच जीते, जिसमें से केवल 3 मैच विदेशी सरजमीं पर जीता। इस दौरान टीम ने 8 सीरीज खेले जिसमें से 5 सीरीज जीती। टीम ने लगातार 2 टेस्ट मैच से ज्यादा कभी जीत हासिल नहीं की। जबकि इस दौरान 3 बार लगातार उन्होंने 3 टेस्ट मैच ड्रॉ कराए। हालांकि अगर इस टीम को देखा जाए तो इसमें दुनिया के दिग्गज खिलाड़ी शामिल थे, जिनमें ज्योफ्री बॉयकॉट, कोलिन कोड्रे डेरेक अंडरवुड, जैसे खिलाड़ी थे। हालांकि इन्होंने मैच तो नहीं हारा लेकिन कई लोगों के दिल हार गए। लेकिन इन सबके बावजूद लगातार 3 साल तक टेस्ट मैचों में अजेय रहना कम बड़ी बात नहीं है। उस समय इंग्लिश टीम का भी विजय रथ भारत ने ही रोका था। 26 टेस्ट मैचों से अजेय रही इंग्लिश टीम को भारतीय टीम ने ओवल टेस्ट मैच में 4 विकेट से हराकर 3 मैचों की सीरीज 1-0 से अपने नाम की।